Hindi Newsदेश न्यूज़Priyanka Gandhi net worth House worth Rs 5-63 crore in Shimla mutual fund worth Rs 2-24 crore

शिमला में 5.63 करोड़ का घर, 2.24 करोड़ का म्यूचुअल फंड; कितनी है प्रियंका गांधी वाड्रा की संपत्ति

  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, विष्णु वर्मा, कोच्चिWed, 23 Oct 2024 09:34 PM
share Share

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा किया। केरल के वायनाड से अपने पहले चुनाव में हिस्सा ले रही प्रियंका ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति की जानकारी दी है। प्रियंका के हलफनामे के अनुसार, उनकी चल संपत्तियों में तीन बैंकों में 3.6 लाख रुपये के बचत खाते, 2.24 करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड निवेश और 17.38 लाख रुपये का पीपीएफ जमा शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा भेंट की गई 8 लाख रुपये की होंडा सीआरवी कार और 1.44 करोड़ रुपये की ज्वेलरी का भी उल्लेख किया है।

उनकी अचल संपत्तियों की कुल कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें दिल्ली के मेहरौली में विरासत में मिली कृषि भूमि शामिल है। इस कृषि भूमि में उनके भाई राहुल गांधी का भी हिस्सा है, जिसका मूल्य 2.1 करोड़ रुपये है। प्रियंका ने अचल संपत्तियों में हिमाचल प्रदेश के शिमला में खुद खरीदी गई 5.63 करोड़ रुपये की आवास का भी जिक्र किया है। उन्होंने 46.39 लाख रुपये की आय का भी खुलासा किया है जिसमें किराये की आय, बैंकों से ब्याज और अन्य निवेश शामिल हैं।

प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्तियों की कुल कीमत 64 करोड़ रुपये से अधिक है। उनके चल संपत्तियों में कई बैंकों में जमा, सार्वजनिक कंपनियों में शेयर, म्यूचुअल फंड निवेश, एक टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी और मिनी कूपर शामिल हैं। उनके अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 27 करोड़ रुपये है, जिसमें गुरुग्राम और नोएडा में कमर्शियल हाउस शामिल हैं।

प्रियंका ने स्पष्ट किया कि उन्हें किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है, लेकिन वे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक एफआईआर का सामना कर रही हैं। इसके अलावा, उन्हें उत्तर प्रदेश के वन विभाग से एक नोटिस भी जारी किया गया है।

प्रियंका की कुल देनदारियां 15.75 लाख रुपये हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता में 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस और मैरी कॉलेज से मनोविज्ञान में बीए ऑनर्स और यूनिवर्सिटी ऑफ संडरलैंड, यूके से डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से बौद्ध अध्ययन में पीजी डिप्लोमा शामिल है। प्रियंका 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में सीपीआई के सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास के खिलाफ मुकाबला करेंगी। वायनाड में उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें