सांसद बनने के बाद प्रियंका गांधी की वायनाड वालों के लिए पहली डिमांड, सरकार से अपील
- लोकसभा में सांसदी चुनाव जीतकर पहली बार संसद में एंट्री ले चुकीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड वालों के लिए पहली डिमांड की है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील भी की।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर प्रियंका गांधी वाड्रा राजनीति में डेब्यू कर चुकी हैं। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को अपनी लोकसभा क्षेत्र वायनाड में लोगों के लिए सरकार से पहली डिमांड की। उन्होंने केरल में भूस्खलन प्रभावित वायनाड के लोगों के लिए वित्तीय सहायता की मांग की और क्षेत्र के लिए सरकार की कार्य योजना के बारे में जानकारी लेनी चाही।
दरअसल, 30 जुलाई को आई आपदा ने वायनाड में अट्टामाला के कुछ हिस्सों के साथ-साथ तीन गांवों पुंचिरीमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई के बड़े हिस्से को तबाह कर दिया था। सरकार के अनुसार, इस त्रासदी में 231 लोगों की जान चली गई।
मंगलवार को संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, "वायनाड के लोगों को वित्तीय सहायता नहीं मिली है। उन्हें बहुत कम समर्थन मिला है।" वायनाड सांसद ने आगे कहा, ''मैं यह भी जानना चाहती हूं कि वायनाड के लिए सरकार की कार्य योजना क्या है।''
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने हाल ही में संपन्न वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4.1 लाख से अधिक रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।