Hindi Newsदेश न्यूज़Priyanka Gandhi contesting elections along with those who do not believe in democracy Kerala CM attack Congress

लोकतंत्र को ना मानने वालों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी, केरल CM का कांग्रेस पर हमला

  • विजयन ने कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड में जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से लोकसभा उपचुनाव लड़ रही है। यह संगठन एक पार्टी के रूप में प्रियंका गांधी का समर्थन कर रहा है। हम सभी इसकी विचारधारा से अच्छी तरह से परिचित हैं।

Upendra Thapak पीटीआईFri, 8 Nov 2024 03:50 PM
share Share

केरल के मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पिनराई विजयन ने वायनाड उपचुनाव के पहले कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। फेसबुक पोस्ट में विजयन ने कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड में जमात-ए-इस्लामी के समर्थन से लोकसभा उपचुनाव लड़ रही है। यह संगठन एक पार्टी के रूप में प्रियंका गांधी का समर्थन कर रहा है। हम सभी इसकी विचारधारा से अच्छी तरह से परिचित हैं।

फेसबुक पोस्ट में विजयन ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी जिस जमात ए इस्लामी के समर्थन से चुनाव लड़ रही है वह लोकतंत्र में और राष्ट्र की संरचना में विश्वास नहीं करता। इनसे समर्थन लेने के बाद कांग्रेस का धर्मनिरपेक्षता वाला नकाब पूरी तरह से हट गया है। विजयन ने कहा कि इस संगठन की विचारधारा से हमारा पूरा देश परिचित है आखिर कांग्रेस इनसे समर्थन लेकर क्या साबित करना चाहती है। जमात ए इस्लामी का यह दोहरा चरित्र जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में भी स्पष्ट हो गया था।

केरला के सीएम ने आरोप लगाया कि जमात ए इस्लामी ने लंबे समय से कश्मीर में चुनावों का विरोध किया है और वहां पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया है, बाद में उन्होंने अपने धुर विरोधी भाजपा के साथ ही जुड़कर चुनाव लड़ा।

विजयन ने कहा कि वायनाड में जमात ए इस्लामी का दावा है कि वह और कश्मीर की जमात ए इस्लामी अलग है। लेकिन इन दोनों की ही विचारधारा एक जैसी है। यह राष्ट्र की संरचना का सम्मान नहीं करते, यह लोकतंत्र को नहीं मानते। कश्मीर में अपने हितों के अनुसार उन्होंने भाजपा के साथ समर्थन कर लिया और यहां पर अपने हितों के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को समर्थन दे रहे हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विजयन ने पूछा कि यह लोग धर्मनिरपेक्षता की वकालत करते हैं फिर आखिर क्यों जमात का समर्थन ले रहे हैं? क्या कांग्रेस के लोगों को सभी प्रकार के संप्रदायवाद का विरोध नहीं करना चाहिए। क्या कांग्रेस अपने स्वार्थ के लिए ऐसा नहीं कर रही है?

विजयन ने मार्क्सवादी नेता नंबूरीपाद के बयान को याद करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस नेता उन जितने अपने विचारों के पक्के हैं? उन्होंने कहा कि थालास्सेरी में एक उपचुनाव में नंबूरीपाद ने खुलेतौर पर कह दिया था कि उन्हें आरएसएस से जुड़े हुए वोट नहीं चाहिए क्या कांग्रेस नेता ऐसा कह सकते हैं कि उन्हें जमात से जुड़े वोट नहीं चाहिए।

वायनाड में विजयन सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के समर्थन में जबरदस्त प्रचार कर रहे हैं, जो कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में इस सीट से राहुल गांधी जीते थे, बाद में उन्होंने अमेठी सीट को रखते हुए वयानाड सीट को खाली कर दिया। इस सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें