Hindi Newsदेश न्यूज़Prime Minister Modi strongly condemned the terrorist attack in America 15 people were killed

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, 15 लोगों की हुई थी मौत

  • प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में 'कायरतापूर्ण' आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 15 लोग मारे गए और कम से कम 35 अन्य घायल हो गए। न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। इसी दौरान उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी। बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं। कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले।'' बता दें कि अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में बुधवार तड़के नए साल के स्वागत का जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया था जब एक व्यक्ति ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध 'बॉर्बन स्ट्रीट' के निकट हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है और अधिकारी इस मामले में संदिग्ध तथा इस्लामिक स्टेट के बीच संभावित जुड़ाव की जांच कर रहे हैं।

तड़के तीन बजे के बाद हुई इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया, जिससे चहल पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोपी की पहचान अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में की गई है, जो पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि वह मामले में आतंकवादी हमले के पहलू से जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार शाम कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें