Hindi Newsदेश न्यूज़Prime Minister Modi special gift to Italy PM Meloni gift for other leaders too who got what

प्रधानमंत्री मोदी का इटली की PM मेलोनी को खास तोहफा, दूसरे नेताओं के लिए भी गिफ्ट; किसको क्या मिला

  • PM Modi gift to Italy PM Meloni: जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से द्विपक्षीय बातचीत के बाद उन्हें महाराष्ट्र में बना एक बेहद सुंदर चांदी का बना हुआ मोमबत्ती का स्टैंड दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:31 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने समकक्ष नेताओं को देने के लिए कुछ गिफ्ट भी ले गए थे। भारत की सांस्कृतिक विरासत को दिखाते हुए पीएम ने वैश्विक नेताओं को देने के लिए उन तोहफों को चुना जिनमें भारतीयता की झलक देखने को मिलती है। वैश्विक नेताओं को दिए गए इन तोहफों में महाराष्ट्र की आठ, जम्मू-कश्मीर की पांच, आंध्र और राजस्थान की तीन-तीन, झारखंड और बिहार से दो- दो और कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और लद्दाख से एक-एक कलाकृतियां शामिल हैं।

जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने इटली की पीएम मेलोनी से द्विपक्षीय बातचीत के बाद उन्हें महाराष्ट्र में बना एक बेहद सुंदर चांदी का बना हुआ मोमबत्ती का स्टैंड दिया। इसके अलावा पीएम मोदी ने चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक को एक चांदी और रोजवुड का सेरेमोनियल फोटोफ्रेम गिफ्ट किया। गुयाना के पीएम मार्क फिलिप्स को राजस्थान की सोने की वर्क वाली लकड़ी की राज सवारी मूर्ति उपहार में दी गई। तो अपने दोस्त और गुयाना के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने बिहार की मधुबनी पेटिंग उपहार के तौर पर दी। वहीं अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई को पीएम मोदी ने राजस्थान के फूलों के काम वाला सिल्वर फोटो फ्रेम उपहार में दिया।

pm modi

पुर्तगाल के प्रधानंमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो को पीएम मोदी ने तोहफे में महाराष्ट्र की पारंपरिक डिजाइन के साथ हाथ से नक्काशी किया गया कांच का शतरंज शेट दिया। तो वहीं पीएम मोदी ने अपने दोस्त ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीसी को एक बेशकीमती नीलम गिफ्ट किया, जिसके ऊपर ऊंट के सिर की प्रतिकृति बनी हुई थी। इसे पुणे में बनाया गया था।

chess

पीएम ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को वर्ली पेटिंग तोहफे में दी। यह एक आदिवासी कला है, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के दहानू,तलसारी और पालघर क्षेत्रों में मिलने वाली वरली जनजाति की देन है। पीएम ने आंध्र प्रदेश के कीमती पत्थरों से जड़ा सिल्वर कलर पर्स ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी को तोहफे में दिया। तो दूसरी तरफ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति को पीएम मोदी ने खास तौर पर कोहवर पेंटिंग तोहफे में दी, जो बिहार के मिथिलांच के जीवन और संस्कृति को प्रदर्शित करती है। तो वहीं अपने खास दोस्त फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों को पीएम ने तमिलनाडु की प्रसिद्ध तंजावुर की पेंटिंग तोहफे में दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें