Hindi Newsदेश न्यूज़Preity Zinta angry on kerala unit of congress Bollywood actress

शर्म आनी चाहिए, फेक न्यूज फैलाते हो; कांग्रेस नेताओं पर बुरी तरह भड़कीं प्रीति जिंटा

  • केरल कांग्रेस की तरफ से प्रीति जिंटा को लेकर सोमवार को कहा गया था, 'उन्होंने अपने सोशल मीडिया खाते भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपये माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
शर्म आनी चाहिए, फेक न्यूज फैलाते हो; कांग्रेस नेताओं पर बुरी तरह भड़कीं प्रीति जिंटा

कांग्रेस की केरल इकाई के दावे पर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने आपत्ति जताई है। मामला करोड़ों रुपये के बैंक लोन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि 'फेक न्यूज' फैलाने पर 'शर्म' आनी चाहिए। कांग्रेस का दावा था कि भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने के चलते जिंटा का लोन माफ कर दिया गया था।

केरल कांग्रेस की तरफ से प्रीति जिंटा को लेकर सोमवार को कहा गया था, 'उन्होंने अपने सोशल मीडिया खाते भाजपा को दे दिए थे और 18 करोड़ रुपये माफ करा लिए थे। बैंक पिछले हफ्ते डूब गया। रुपया जमा करने वाले अपने रुपयों के लिए सड़कों पर आ गए हैं।'

इसपर अभिनेत्री ने लिखा, 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने ही पास रखती हूं और फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। किसी ने भी मेरे लिए कोई कर्ज माफ नहीं किया है। मैं यह देखकर हैरान हूं कि एक राजनीतिक दल या उनके नेता फेक न्यूज को बढ़ावा दे रहे हैं और गॉसिप और मेरे नाम, तस्वीरों का इस्तेमाल कर क्लिक बेट में शामिल हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'रिकॉर्ड के लिए बता दूं कि लोन लिया गया था और पूरा चुका दिया गया है। 10 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। उम्मीद है कि यह स्पष्टिकरण दे देगा और मदद करेगा कि भविष्य में किसी तरह की कोई गलतफहमी न हो।'

क्या है बैंक मामला

हाल ही में RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में रुपये निकालने पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही बैंक पर नए लोन जारी करने पर भी रोक लग गई थी। हालांकि, सोमवार को RBI ने सोमवार को शर्तों में ढील दी। इसके तहत बैंक के जमाकर्ता 27 फरवरी से अपने जमा खातों से 25,000 रुपये तक निकाल सकेंगे।

आरबीआई ने सहकारी बैंक पर निगरानी संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए कई प्रतिबंध लगाए थे। केंद्रीय बैंक ने एक साल के लिए बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था और कामकाज के प्रबंधन के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक श्रीकांत को प्रशासक नियुक्त किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें