Hindi Newsदेश न्यूज़Pregnant woman crushed by truck gives birth to baby girl on the road Mother and daughter both died within minutes

गर्भवती को ट्रक ने कुचला, सड़क पर ही दिया बच्ची को जन्म; मिनटों में मां-बेटी दोनों की मौत

  • तेज रफ्तार ट्रक ने एक आठ माह की गर्भवती महिला को कुचल दिया। इस हादसे के दौरान महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्यवश नवजात और उसकी मां दोनों की ही कुछ ही मिनट में मौत हो गई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:25 PM
share Share

बेंगलुरु के नेलमंगला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। इस घटना के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक आठ माह की गर्भवती महिला को कुचल दिया। इस हादसे के दौरान महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्यवश नवजात और उसकी मां दोनों की ही कुछ ही मिनट में मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 4 पर येदेहल्ली के पास हुई।

मृतक महिला की पहचान सिनचना (30) के रूप में की गई है। वह अपने पति के साथ स्कूटर पर यात्रा कर रही थी। उनके पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं और घटना के दिन वे शिवगंज स्थित एक मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर थे तो एक सरकारी बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण सिनचना के पति को स्कूटर रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस दौरान पीछे से एक बालू लदा ट्रक तेजी से आ रहा था। ट्रक ने उनकी स्कूटर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर पड़े। महिला सड़क पर गिर गई और ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। इस खतरनाक दुर्घटना के तुरंत बाद, सिनचाना ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, अत्यधिक चोटों और परिस्थितियों के कारण बच्ची का जन्म होते ही निधन हो गया। महिला की भी घटना के कुछ मिनट बाद मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रक को भी जब्त कर लिया गया।

सिनचाना के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की डिलीवरी की तारीख 17 अगस्त तय थी। वे मंदिर गए थे ताकि वे दोनों अकेले कुछ समय बिता सकें। अब अपनी पत्नी और नन्ही बेटी को खोने के बाद, उन्होंने खुद को ही दोषी ठहराया और अपनी किस्मत को कोसा। पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का आकलन किया। पुलिस ने बताया कि यह स्थान एक उच्च जोखिम वाला क्षेत्र है, जहां पिछले छह महीनों में 90 से अधिक घातक दुर्घटनाएं हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें