Hindi Newsदेश न्यूज़Prashant Kishor party reprimanded by SC Saudi Army Chief reached Iran forgetting enmity top 5 news

प्रशांत किशोर की पार्टी को SC से फटकार, दुश्मनी भुला ईरान पहुंचे सऊदी आर्मी चीफ; टॉप 5 न्यूज

  • सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी पार्टी की तरफ से लगाई गई अर्जी को खारिज कर दिया है। दूसरी तरफ मणिपुर से एक बार फिर ने हिंसा की खबर आई है। जिरीबाम इलाके में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी पार्टी की तरफ से लगाई गई अर्जी को खारिज कर दिया है। दूसरी तरफ मणिपुर से एक बार फिर ने हिंसा की खबर आई है। जिरीबाम इलाके में सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। वहीं शिया और सुन्नी की दुश्मनी भुलाकर सऊदी अरब के आर्मी चीफ ईरान पहुंचे हैं यह मीटिंग ट्रंप के अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद हो रही है।

लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश दुनिया की टॉप 5 न्यूज..

SC से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को फटकार, उपचुनाव से जुड़ी अर्जी खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी जन सुराज पार्टी की ओर से 13 नवंबर को होने वाले बिहार उपचुनाव को स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है। पढ़ें पूरी खबर..

मणिपुर में कुकी उग्रवादियों और सुरक्षाबलों में एनकाउंटर, 11 उपद्रवी ढेर

मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की खबर आई। जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा बलों ने कम से कम 11 कुकी उग्रवादियों को ढेर कर दिया। वहीं, उग्रवादियों के हमले में एक जवान भी घायल हुआ है। इलाके में तनाव को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर..

दुश्मनी भुला ईरान पहुंचे सऊदी आर्मी चीफ, शिया-सुन्नी बहुल देशों के बीच नई खिचड़ी

ईरान जहां शिया बहुल देश है। वहीं सऊदी अरब सुन्नी बहुल देश है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनातनी और दुश्मनी पुरानी है लेकिन उसे भुलाकर एक अहम और दुर्लभ घटनाक्रम के तहत सऊदी अरब के आर्मी चीफ ने ईरानी समकक्ष से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंचकर मुलाकात की है। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि सऊदी अरब के सशस्त्र बलों के जनरल चीफ ऑफ स्टाफ फय्याद अल-रुवैली ने रविवार को तेहरान में ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ मुख्यालय में अपने ईरानी समकक्ष जनरल मोहम्मद बाघेरी से मुलाकात की है। पढ़ें पूरी खबर..

यह झूठी सूचना है; ट्रंप और पुतिन के बीच फोन कॉल की खबरों पर रूस की सफाई

यूक्रेन के मुद्दे पर ट्रंप और पुतिन के बीच किसी भी बातचीत से क्रेमलिन ने इनकार कर दिया है। क्रेमलिन की तरफ से कहा गया कि यह सब झूठी सूचना है ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। दरअसल, अमेरिका के एक प्रतिष्ठत अखबार ने रिपोर्ट किया था कि यूक्रेन के मुद्दे को लेकर ट्रंप और पुतिन के बीच में फोन कॉल पर चर्चा हुई है। आज क्रेमलिन ने इस खबर को खंडित करते हुए कहा कि ऐसी कोई भी बातचीत नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर..

जान-बूझकर नहीं कर रहे कार्रवाई… प्रदूषण पर SC सख्त; पंजाब, हरियाणा सरकार को फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर गंभीर टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा की सरकारें खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ जानबूझ कर कार्रवाई नहीं कर रही है जिसकी वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने यह सवाल भी उठाएं कि दिवाली के दिन पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि कैसे देखी गई। पढ़ें पूरी खबर..

अगला लेखऐप पर पढ़ें