Hindi Newsदेश न्यूज़Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana 5 lakh over 70 years enroll for Ayushman card how to apply

आयुष्मान कार्ड के लिए दो सप्ताह में 5 लाख बुजुर्गों ने किया आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विस्तार के बाद अब 70 साल के बुजुर्ग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत भारत के 55 करोड़ लोगों को सालाना 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने का लक्ष्य बनाया गया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 Nov 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

स्वास्थ्य बीमा योजना AB-PMJAY के विस्तार के बाद से 70 साल और उससे अधिक आयु के लगभग पांच लाख वरिष्ठ नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो सप्ताह पहले 70 साल और उससे अधिक आयु के लोगों को शामिल करने के लिए AB-PMJAY के विस्तार का घोषणा की थी। योजना को लागू करने वाली एजेंसी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने इस संबंध में आंकड़े शेयर कर योजना के प्रति लोगों के उत्साह को दर्शाया है। अब तक योजना के तहत नामांकन के लिए पांच लाख से अधिक अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4.69 लाख आवेदन स्वीकृत किए जा चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को 2018 में 12.34 करोड़ गरीब परिवारों के 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य कवर प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था। योजना के तहत सेकेंडरी और टर्शियरी अस्पताल में इलाज में होने वाले खर्च के लिए हर परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर मिलता है।

बुजुर्गों की बात करें तो सबसे अधिक आवेदन मध्य प्रदेश (1.66 लाख) से किए गए। इसके बाद केरल (1.28 लाख), उत्तर प्रदेश (69,044) और गुजरात (25,491) का स्थान रहा। गौरतलब है कि योजना के विस्तार से पहले सिर्फ गरीब और निम्न परिवार और कुछ अन्य श्रेणी के श्रमिक जैसे आशा कार्यकर्ता इस योजना के तहत योग्य थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा, "हमने सभी राज्यों के साथ IEC (सूचना, शिक्षा, संचार) सामग्री साझा की है। जैसे-जैसे यह सूचना लोगों तक पहुंचेगी, हमें विश्वास है कि अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिक इसमें शामिल होंगे।"

योजना के लाभार्थी www.beneficiary.nha.gov.in या आयुष्मान ऐप का उपयोग करके आयुष्मान भारत वरिष्ठ नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एक सरल प्रक्रिया है जिसमें लाभार्थियों को आधार ई-केवाईसी के माध्यम से अपनी पहचान और पात्रता प्रमाणित करनी होगी। अधिकारी ने बताया कि आधार कार्ड लाभार्थी की उम्र और निवास स्थान दोनों की पुष्टि करने के लिए प्राथमिक दस्तावेज के रूप में कार्य करता है और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यह एकमात्र दस्तावेज है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें