Hindi Newsदेश न्यूज़Porsche car accident Stand up comedian utsav dixit arrested for negligent driving in Hyderabad

पोर्श कार हादसा : हैदराबाद में स्टैंड-अप कॉमेडियन लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार

  • टक्कर से कार के अगले हिस्से एवं पहियों को काफी नुकसान पहुंचा था और दीक्षित घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। उन्हें बाद में हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 05:24 PM
share Share

पोर्श कार हादसे के सिलसिले में 33 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन उत्सव दीक्षित को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दीक्षित की पोर्श कार एक नवंबर को सुबह लगभग 5.45 बजे हैदराबाद के केबीआर पार्क की चारदीवारी से टकरा गई थी, जिससे पार्क की दीवार, ग्रिल और फुटपाथ को गंभीर नुकसान पहुंचा था।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर से कार के अगले हिस्से एवं पहियों को काफी नुकसान पहुंचा था और दीक्षित घटनास्थल पर वाहन छोड़कर फरार हो गए थे। उन्हें बाद में हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि दीक्षित लापरवाही से कार चला रहे थे, जिससे वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठे और पार्क की चारदीवारी में टक्कर मार दी।

उसने बताया कि सबूतों की जांच के बाद दीक्षित को कानूनी प्रावधानों के तहत चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के समय वह शराब या अन्य मादक पदार्थ के नशे में तो नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, बंजारा हिल्स पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), मोटर वाहन अधिनियम और संपत्ति को नुकसान की रोकथाम (पीडीपीपी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह घटना तब सामने आई, जब एक नागरिक ने 'डायल 100' पर कॉल किया। इसके बाद इलाके में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि कार केबीआर पार्क के चारदीवारी से टकरा गई थी, जिससे उसकी दीवारों, ग्रिल व फुटपॉथ को नुकसान पहुंचा था। पुलिस के अनुसार, कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी, लेकिन बाद में तलाशी लेने पर वाहन के अंदर एक टूटी हुई नंबर प्लेट मिली।

उसने बताया कि दीक्षित का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया गया है और उसे रद्द करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भेजा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें