सामंथा-नागा के तलाक पर राजनीति तेज, KT रामाराव ने तेलंगाना मंत्री को भेजा नोटिस; सार्वजनिक माफी की मांग
- वरिष्ठ बीआरएस नेता केटी रामाराव ने बुधवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक माफी की मांग की है।
फिल्म अभिनेत्री सामंथा और अभिनेता नागा चैतन्या के तलाक को लेकर तेलंगाना में राजनीति तेज हो गई है। वरिष्ठ बीआरएस नेता केटी रामाराव ने बुधवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने सार्वजनिक माफी की मांग की है। दरअसल,तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि केटी रामाराव के कारण ही सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्या का तलाक हुआ था।
बीआरएस नेता राव ने अपने नोटिस में मांग की है कि सुरेखा को अपना बयान वापस लेना चाहिए औऱ 24 घंटे के भीतर उन्हें बिना शर्त माफी भी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सुरेखा उनकी बात को नहीं मानती है तो वह मानहानि और आपराधिक मामलों सहित कानूनी कर्रवाई करेंगे। पूर्व मंत्री राव ने दावा किया कि सुरेखा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दक्षिण भारत के फिल्मी सितारों के नामों का इस तरह इस्तेमाल कर रही हैं। केटीआर की पार्टी ने उनका समर्थन करते हुए तेलंगाना मंत्री की टिप्पणी को घटिया करार दिया।
इस मामले में अपनी बात को सामने रखते हुए केटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए उनसे पूछा कि आखिर उनकी पार्टी ने तेलंगाना मंत्री की इस मूर्खता से निपटने के लिए क्या कहा है। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस पार्टी के पास अब संविधान या उसके मूल्यों के बारे में प्रचार करने का कोई नैतिक आधार नहीं है। ऐसी मूर्खता से उचित और राजनीतिक तरीके से निपटा जाएगा।' आपके नेता अपनी भाषणबाजी और भद्दी टिप्पणियों से केवल अपनी पार्टी के लिए कब्र खोद रहे हैं।
सालों पहले हुए तलाक पर क्यों हो रहा विवाद?
तेलंगाना की कांग्रेस सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा ने केटी रामाराव ही है जो दोनों फिल्मी सितारों के बीच तलाक का कारण हैं। इस पर रामा राव सहित सामंथा और उनके परिवार ने भी तीखी टिप्पणी की।
तेलंगाना सरकार में पर्यावरण और बन बंदोबस्ती मंत्री का पद संभालने वाली सुरेखा ने आरोप लगाया कि केटीआर जब मंत्री थे तो वह अभिनेत्रियों के फोन टैप करते थे और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए उनकी कमजोरियां ढूंढते थे… वह उन्हें नशे की लत लगाते थे और फिर ऐसा करते थे… यह बात हर कोई जानता है, सामंथा, नागा चैतन्य, उनका परिवार, हर कोई जानता है कि ऐसा कुछ हुआ था।