सेना के वरिष्ठ अधिकारी को पुलिसवालों ने मारा, 45 मिनट तक बरसाते रहे बेसबॉल बैट
- परिवार का दावा है कि सादे कपड़ों में तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और अधिकारी से कार हटाने को कहा। जब अधिकारी ने उनके बोलने के तरीके पर सवाल उठाए, तो अधिकारी को मुक्का मार दिया।

पंजाब में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके परिवार के साथ पुलिस की तरफ से कथित तौर पर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और हाथ फ्रैक्चर हो गया। खबर है कि इस मामले में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। दावा किया जा रहा है कि घटना का सीसीटीवी सबूत भी है। सैन्य अधिकारी के परिवार के आरोप हैं कि पुलिस सहायता नहीं कर रही थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 14 मार्च की है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और उनके बेटे के साथ इंस्पेक्टर रैंक के 3 पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है। इस घटना में अधिकारी का हाथ टूट गया है और उनके बेटे के सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल, दोनों का पटियाला स्थित राजेंद्र अस्पताल में इलाज जारी है। घटना उस समय हुई, जब अधिकारी और उनके बेटे खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए एक दुकान के पास रुके हुए थे।
कैसे बढ़ी बात
परिवार का दावा है कि सादे कपड़ों में तीन पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और अधिकारी से कार हटाने को कहा। जब अधिकारी ने उनके बोलने के तरीके पर सवाल उठाए, तो अधिकारी को मुक्का मार दिया। बीच बचाव करने पहुंचे अधिकारी के बेटे के साथ भी कथित तौर पर मारपीट की गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, सेना के अधिकारी के बेटे ने कहा, 'उन लोगों ने हमें हमारी कार हटाने के लिए कहा और जब मेरे पिता ने उनके बात करने के तरीके पर आपत्ति जताई एक ऑफिसर ने उन्हें मुक्का मार दिया। जब मैं पहुंचा तो मुझपर भी हमला किया गया। उन लोगों ने हमें डंडों, रॉड और बेसबॉल बैट से मारा। मेरे पिता और मैं बेहोश हो गए और जब हम जागे तो भी वह हमें पीट रहे थे। हमारे साथ 45 मिनट तक मारपीट की गई।'
अधिकारी की पत्नी का कहना है कि उन्होंने बताया कि वह सेना के अधिकारी हैं, तो भी बात नहीं सुनी। परिवार का दावा है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज है, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। हालांकि, इसके बाद पटियाला पुलिस के सभी 12 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही एसटीएफ के 2 एसएचओ और सिटी कोतवाली के एक एसएचओ को भी निलंबित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।