Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi spoke to Congress President Mallikarjun Kharge enquired his health

पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर की बात; जाना सेहत का हाल, रैली में बिगड़ी थी तबीयत

  • जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि खरगे को चक्कर आ रहा था। उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से रविवार को फोन पर बातचीत की और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। दरअसल, जम्मू में चुनावी रैली में बोलते समय खरगे ने चक्कर आने की शिकायत की थी और उन्हें मेडिकल सहायता उपलब्ध करानी पड़ी। कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा, 'खरगे जसरोटा में सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी महसूस हुई और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की।' खरगे विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए रैली को संबोधित करने जसरोटा गए थे।

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने बताया कि खरगे को चक्कर आ रहा था। उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सलाह देंगे कि वह उधमपुर में होने वाली दूसरी रैली में शामिल हो सकते हैं या नहीं। बाद में खरगे की उधमपुर में होने वाली दूसरी रैली रद्द कर दी गई। वे दिल्ली लौट जाएंगे। जसरोटा रैली में खरगे ने कहा, 'मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया हूं। कृपया मुझे माफ करें। वे (भाजपा) हमें आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं।'

खरगे बोले- मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं

रैली स्थल पर मेडिकल सहायता मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। कुछ भी हो, हम इसे छोड़ने वाले नहीं हैं। मैं 83 साल का हो गया हूं, मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा।' उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया और कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से बेदखल करने तक राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें