इटली की प्रधानमंत्री मेलिना संग मीम्स पर क्या रहा नरेंद्र मोदी का जवाब, पुरानी तस्वीर पर भी बात
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर बात की है। इसी दौरान उनसे इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से जुड़ा भी एक सवाल पूछा गया। पीएम मोदी ने इस सवाल पर रिस्पांस भी दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर बात की है। इसी दौरान उनसे इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से जुड़ा भी एक सवाल पूछा गया। पीएम मोदी ने इस सवाल पर रिस्पांस भी दिया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पॉडकास्ट में अपनी एक पुरानी तस्वीर को लेकर भी जवाब दिया। खाने-पीने के मामले में पीएम मोदी की पसंद और नापसंद क्या है, इस बारे में कई बातें पता चली हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत में निखिल कामत ने इटली की की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और उनके वायरल मीम्स पर सवाल पूछा। हालांकि उनका यह सवाल सीधा नहीं था और अंदाज काफी घुमावदार था। निखिल ने कहाकि जैसे कि हम दूसरे देशों के बारे में बात कर रहे हैं। अगर मैं थोड़ा डाइग्रेस करूं तो मेरा फेवरिट फूड पिज्जा है और पिज्जा इटली से है। इसके बाद उन्होंने कहाकि लोग कहते हैं कि आपको इटली के बारे में इंटरनेट पर बहुत कुछ पता है। आप इसके बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
इसके जवाब में पीएम मोदी कुछ पल के लिए चुप होते हैं। तभी निखिल फिर पूछते हैं कि आपने यह मीम्स नहीं देखे। निखिल का इशारा पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के मीम्स के बारे में था। ठीक इसी वक्त स्क्रीन के कॉर्नर में दोनों की एक तस्वीर भी उभरती है। हालांकि प्रधानमंत्री बेहद सधे हुए अंदाज में सवाल को टाल जाते हैं और सिर्फ इतना कहते हैं कि यह सब चलता रहता है। मैं उसमें अपना टाइम खराब नहीं करता हूं। गौरतलब है कि मेलोनी की पीएम मोदी के साथ काफी तस्वीरें वायरल होती हैं। लोग इन पर खूब मीम्स भी शेयर करते रहते हैं।
पुरानी तस्वीर पर क्या बोले
इसके बाद निखिल कामत पीएम मोदी से उनकी एक तस्वीर के बारे में पूछते हैं। यह तस्वीर मोदी के गुजरात का प्रधानमंत्री बनने से पहले की है। फोटो में आडवाणी समेत कई नेता पीछे कुर्सियों पर बैठे हुए दिख रहे हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी आगे जमीन पर बैठे हुए हैं। इस पर निखिल पूछते हैं कि उस वक्त से अब में क्या अंतर महसूस करते हैं? इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि पद बदला होगा, परिस्थितियां बदली होंगी, लेकिन मोदी वही है जो कभी नीचे बैठता था।