Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi meets Giorgia Meloni G20 Summit in Brazil India Italy friendship

ब्राजील में जॉर्जिया मेलोनी से मिले पीएम मोदी, गर्मजोशी से स्वागत; क्या हुई बातचीत

  • विदेश मंत्रालय ने भी बैठक के बारे में एक्स पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया, ‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 10:14 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की अपनी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी से सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘रियो डी जेनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही। हमने संस्कृति, शिक्षा और इस प्रकार के अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के बारे में भी बात की। भारत-इटली की दोस्ती ग्रह को बेहतर बनाने में बहुत योगदान दे सकती है।’

विदेश मंत्रालय ने भी बैठक के बारे में एक्स पर पोस्ट किया। इसमें कहा गया, ‘रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने रियो में जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के इतर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की।’ विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं ने दीर्घकालिक भारत-इटली द्विपक्षीय संबंधों को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इसमें गति प्रदान करने के लिए भारत-इटली संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 का स्वागत हुआ। पीएम मोदी और मेलोनी की मुलाकात की तस्वीरें सामने हैं जिनमें दोनों नेता काफी गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं।

जी-20 सम्मेलन में कई नेताओं से मिले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने रियो डी जेनेरियों में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील, सिंगापुर और स्पेन सहित कई देशों के नेताओं से बातचीत की। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, जो जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहे हैं। नाइजीरिया की दो-दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ब्राजील पहुंचे। उन्होंने शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से भी मुलाकात की। मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ भी बातचीत की थी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ शानदार बातचीत हुई।’
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें