Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Narendra Modi election campaign Jammu Kashmir Ukraine Russia Storm Shadow missiles

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स पर हमले की साजिश का आरोप, अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स ने क्या बोला; टॉप-5

  • पीएम मोदी ने कहा, 'वंशवादी राजनीति ने इस सुंदर क्षेत्र को भीतर से खोखला कर दिया। जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्होंने कभी आपके बच्चों की परवाह नहीं की।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 01:26 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज किया। पीएम मोदी ने डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। वहीं, भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए शनिवार की टॉप-5 न्यूज...

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स पर हमले की साजिश का आरोप, CPI नेता समेत 2 लोग गिरफ्तार

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता कलातन दासगुप्ता समेत 2 लोगों को प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने फोन कॉल की ऑडियो क्लिप जारी थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर...

अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ईमानदारी से कहूं तो..

नासा के एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष से लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर जवाब दिया। सुनीता ने पिछले दिनों अंतरिक्ष से बोइंग स्टारलाइनर के धरती पर सुरक्षित लैंड करने को लेकर खुशी जताई। उन्होंने लैंडिंग पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत खुश हूं कि बिना किसी दिक्कत के वह सुरक्षित लैंड कर गया। पढ़ें पूरी खबर...

तीन खानदानों के चक्कर में पिसता रहा जम्मू-कश्मीर, पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज किया। पीएम मोदी ने डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद परिवारवाद ने इसे खोखला करना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...

किस मिसाइल से रूस का काम हो जाएगा तमाम, दागने को बेचैन है यूक्रेन; रोक रहा US

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में एक नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है। यूक्रेन को पहले ही पश्चिमी देशों से स्टॉर्म शैडो मिसाइल की आपूर्ति की जा चुकी है, लेकिन इसके इस्तेमाल पर कुछ शर्तें लगी हुई हैं। यूक्रेन केवल अपनी सीमाओं के भीतर ही इस मिसाइल का उपयोग कर सकता है, लेकिन अब खबरें हैं कि जल्द ही अमेरिका और ब्रिटेन इस पर लगी पाबंदियां हटा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

भारतीय टीम का जलवा बरकरार, कांटे की टक्कर मुकाबले में पाकिस्तान को 2-1 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के बहु प्रतीक्षित आखिरी राउंड रॉबिन मैच में 2-1 से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में जगह बना चुकी अपराजेय भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने दो गोल किए। पाकिस्तान की ओर से नदीम अहमद ने एकमात्र गोल किया। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें