Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi with the stars of Paris Olympics celebrated victory on 78th Independence Day

पेरिस ओलंपिक के सितारों के साथ पीएम मोदी, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाया जीत का जश्न

  • 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने पेरिस 2024 ओलंपिक के पदक विजेता एथलीटों से मुलाकात की, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ उनकी जीत का जश्न मनाते हुए खास तस्वीरें खिंचवाई।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 03:24 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेरिस 2024 ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय एथलीटों से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पीएम मोदी सभी पदक विजेताओं के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आए। इन विजेताओं में मनु भाकर, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत, स्वप्निल कुसाले और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य शामिल थे।

भारत ने पेरिस 2024 ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते जिसमें नीरज चोपड़ा द्वारा पुरुषों की जेवलिन थ्रो फाइनल में जीता गया एक रजत पदक भी शामिल है। हालांकि, 22 साल शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक और सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर सभी का ध्यान खींचा। वह 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी एक और पदक के करीब पहुंच गई थीं लेकिन इसे नजदीकी अंतर से चूक गईं।

वहीं स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता, जबकि अमन सहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती 57 किलोग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता।

इससे पहले दिन में लाल किले से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पेरिस 2024 ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए सभी को बधाई दी और 12 साल बाद इस इवेंट की मेजबानी करने की भारत की महत्वाकांक्षा को रेखांकित किया। 

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, "आज हमारे साथ वे युवा भी हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारतीय ध्वज को ऊंचा किया। 140 करोड़ देशवासियों की ओर से मैं हमारे सभी एथलीटों और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं... अगले कुछ दिनों में भारत का एक बड़ा दल पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने के लिए रवाना होगा। मैं सभी पैरालंपियन को शुभकामनाएं देता हूं... 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना भारत का सपना है और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें