कश्मीर में Z-Morh टनल का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी; क्या कह रहे हैं स्थानीय लोग?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जेड मोड़ सुरंग (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन करने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसे लेकर स्थानीय लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सुरंग रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ सुरंग (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन करेंगे। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह टनल 2,400 करोड़ की लागत से बनाया गया है जिसे रणनीतिक रूप से काफी अहम कदम बताया जा रहा है। इसे लेकर यहां के स्थानीय लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे गांदरबल के ऊपरी इलाकों के लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। वहीं कड़ाके की ठंड के दौरान कश्मीर के बाकी हिस्सों से कटे रहने वाले इलाके भी अब साल भर कनेक्टेड रहेंगे।
गौरतलब है कि हर साल सर्दियों में बर्फबारी के दौरान श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर कई सड़कें बंद हो जाती है और कंगन जैसे इलाकों के लोग कम से कम चार महीने तक राजधानी श्रीनगर से कटे रहते हैं। इस सुरंग के बनने से यहां के लोगों में आशा की किरण जगी है। लोग सोनमर्ग में पीएम मोदी की रैली को लेकर भी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “"सड़क अब पूरे साल खुली रहेगी और रोजगार के ज्यादा मौके मिलेंगे। सर्दियों के दौरान छह महीने तक मैं बेकार रहता था।" अवान पर्यटकों को स्कीइंग और घुड़सवारी जैसी सुविधाएं मुहैया करवाते हैं। उन्होंने कहा, "सुरंग से ज्यादा पर्यटक आएंगे और होटल बिजनेस और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा।"
एक अन्य मजदूर नूर अहमद कसाना ने वह सुरंग खोलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “अब हम 12 महीने काम कर पाएंगे। हम सर्दियों के दौरान घाटी के बाकी हिस्सों से अलग-थलग रहते थे। रोजगार के अवसरों के अलावा यह बीमार लोगों के लिए भी फायदेमंद होगा।” वहीं अमरनाथ यात्रा से जुड़े श्रमिकों के संगठन के अध्यक्ष हाजी वजीर मोहम्मद ने कहा कि जिले को अब आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, "इस सुरंग से पर्यटन क्षेत्र, मजदूर, घुड़सवार, फोटोग्राफर, पर्यटकों को स्किड उपलब्ध कराने वाले तक सभी को लाभ होगा।"
बता दे कि इस सुरंग का निर्माण 12 साल पहले शुरू किया गया था। यह इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से लैस है और इसमें मुख्य सुरंग, पैरलल एस्केप सुरंग और एक वेंटिलेशन सुरंग शामिल है। सुरंग पिछले साल अक्टूबर में बनकर तैयार हो गई थी। हालांकि सुरंग के कैंपसाइट पर हुए आतंकी हमले में छह मजदूरों की मौत के बाद इसके उद्घाटन को टाल दिया गया था।