Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi Eat Choorma made by Neeraj Chopra Mother Wrote Letter

मां की याद दिला दी... जब नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी खिलाया अपनी मां के हाथों से बना चूरमा

  • पीएम मोदी ने पत्र में कहा कि भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे का जिक्र करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 06:07 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा की मां को लेटर लिखा है। उन्होंने बताया है कि जमैका के अपने दौरे के दौरान उनकी मुलाकात नीरज से हुई, जहां उन्होंने मां के हाथों का बना चूरमा खिलाया। इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी।

नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी को संबोधित अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''सादर प्रणाम, आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी। कल जमैका में आयोजित भोज में भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों का बना स्वादिष्ट चूरमा दिया। आज इस चूरमे को खाने के बाद आपको पत्र लिखने से खुद को रोक न सका। भाई नीरज अक्सर मुझसे इस चूरमे का जिक्र करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर मैं भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने मुझे मेरी मां की याद दिला दी।''

पीएम मोदी ने अपने लेटर में आगे कहा कि मां शक्ति, वात्सल्य और समर्पण का रूप होती है। यह संयोग ही है कि मुझे मां का ये प्रसाद नवरात्र पर्व से एक दिन पहले मिला। मैं नवरात्रि में इन नौ दिनों उपवास करता हूं। एक तरह आपका ये चूरमा मेरे उपवास से पहले मेरा मुख्य अन्न बन गया है। जिस तरह आपका बनाया भोजन जैसे भाई नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है, वैसे ही ये चूरमा अगले नौ दिन मुझे राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। शक्ति पर्व नवरात्र के इस अवसर पर मैं आपके साथ, देशभर की मातृशक्ति को विश्वास दिलाता हूं कि मैं विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए और अधिक सेवाभाव से निरंतर काम में जुटा रहूंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें