Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi diplomacy at global level bilateral meeting with 31 global leaders in 5 days

विश्व स्तर पर पीएम मोदी की कूटनीति, 31 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक; 5 दिवसीय था दौरा

  • PM Modi: तीन देशों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 31 वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं के अपनी मुलाकात के दौरान प्रमुख एजेंडों और ग्लोबल साउथ के मुद्दों को मुख्यतः से रखा।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:32 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान 31 वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी अपनी यात्रा के शुरुआती चरण में नाइजीरिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने वहां के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद पीएम जी20 समारोह में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे। ब्राजील में पीएम मोदी की 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय बातचीत हुई। इसके बाद गुयाना में भी पीएम ने नौ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की।

अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने वैश्विक नेताओं के अपनी मुलाकात के दौरान प्रमुख एजेंडों और ग्लोबल साउथ के मुद्दों को मुख्यतः से रखा।

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अलावा पीएम मोदी ने 10 द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने यहां ब्राजील, इंडोनेशिया, पुर्तगाल, इटली,नॉर्वे, फ्रांस, यूके, चिली, अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। इन नेताओं में पांच नेता ऐसे थे जिनके साथ पीएम मोदी की यह पहली बातचीत बैठक थी। इंडोनेशिया के नेता प्रबोवो सुबियांटो, पुर्तगाल के लुइस मोंटेनेग्रो, ब्रिटेन के कीर स्टॉर्मर, चिली के गेब्रियल बोरिक और अर्जेंटीना के जेवियर माइली के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक थी।

पीएम मोदी ने ब्रजील में सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मिस्र, अमेरिका और स्पेन के नेताओं और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों और कार्यपालकों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। इनमें यूरोपीय संघ की उर्सुला वॉन डेर लेयेन, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस, विश्व व्यापार संगठन की नगोजी ओकोन्जो-इवेला, विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेड्रोस घेब्रेयेसस और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की क्रिस्टलीना जॉर्जीवा और गीता गोपीनाथ के साथ मुलाकात शामिल है।

पीएम मोदी ने इसके अलावा नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। अपनी पांच दिवसीय यात्रा के आखिरी चरण में गुयाना पहुंचे पीएम मोदी ने यहां पर नौ देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया। यहां पर पीएम ने गुयाना, डोमिनिका, बहामास, त्रिनिदाद और टोबैगो, सूरीनाम, बारबाडोस, एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा और सेंट लूसिया के नेताओं के साथ बातचीत की।

अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को तीन देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानों से सम्मानित किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्ट इंडियन देशों में पीएम मोदी का जाना भारत की कूटनीति का एक अहम पड़ाव है। गुयाना में 56 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पहुंचा था। पीएम ने कल गुयाना की संसद को भी संबोधित करते हुए कहा था कि वह द्वीपीय देशों को छोटे-छोटे देश न मानकर महासागरीय देश मानते हैं। गुयाना की संसद में दिया गया संबोधन दूसरे देश की संसद में पीएम मोदी का यह 14वां संबोधन था। फिलहाल पीएम मोदी गुयाना की राजधानी से भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।

(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें