Hindi Newsदेश न्यूज़PM modi and emmnual macron talk on india france partnership top 5 news

प्रणब मुखर्जी के बेटे की कांग्रेस में वापसी, इस राज्य में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता; टॉप 5 न्यूज

  • पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी 4 साल तृणमूल कांग्रेस में रहने के बाद वापस कांग्रेस में लौट हो गए हैं। इससे पहले 2021 के बंगाल चुनावों के नतीजों के बाद अभिजीत मुखर्जी ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
प्रणब मुखर्जी के बेटे की कांग्रेस में वापसी, इस राज्य में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता; टॉप 5 न्यूज

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद अभिजीत मुखर्जी ने 4 साल तृणमूल कांग्रेस में रहने के बाद वापस कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। वहीं दूसरी तरफ India Got Latent शो को लेकर चल रहे विवाद के बीच कॉन्टेंट क्रिएटर अपूर्वा आज मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ…

4 साल बाद तृणमूल से कांग्रेस में लौटे प्रणव मुखर्जी के बेटे, बोले- गलती हो गई थी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे और पूर्व लोकसभा सांसद अभिजीत मुखर्जी ने 4 साल तृणमूल कांग्रेस में रहने के बाद वापस कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बुधवार को अभिजीत मुखर्जी पश्चिम बंगाल कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के राज्य यूनिट के आब्जर्वर गुलाम अहमद मीर की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए। इस दौरान 65 वर्षीय अभिजीत मुखर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुआ कहा है कि कांग्रेस को छोड़ना एक गलती थी और उन्हें इस बात का पछतावा भी है। बता दें कि अभिजीत 2021 के बंगाल चुनावों के नतीजों के बाद ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गए थे। पढ़े पूरी खबर…

रक्षा, परमाणु ऊर्जा और आतंकवाद: पीएम मोदी और मैक्रों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात

फ्रांस की तीन दिनों की यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उड़ते विमान में भी बातचीत की है। भारतीय विदेश सचिव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि भारत-फ्रांस संबंधों ने पूरी तरह से नई ऊंचाइयों को छू लिया है। मिसरी के मुताबिक, मोदी और मैक्रों ने ‘आपसी रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक मामले, आतंकवाद, यूरोप, पश्चिम एशिया तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र के भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान किया है। पढ़े पूरी खबर...

शो स्क्रिप्टेड नहीं, जजों को पैसा… आशीष और अपूर्वा ने पुलिस को क्या क्या बताया?

मुंबई पुलिस ने बुधवार को यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा सहित चार लोगों से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। खार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इलाहाबादिया का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। मुखीजा भी इस रियल्टी शो का हिस्सा थीं। अपूर्वा और आशीष चंचलानी ने शो के बारे में कहा है कि यह स्क्रिप्टेड नहीं है और जजों को पैसा नहीं दिया जाता है। पढ़े पूरी खबर…

इस राज्य में 4% बढ़ा महंगाई भत्ता, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले; बजट में ही ऐलान

पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है। सरकार ने अपने बजट में बुनियादी ढांचे तथा कृषि विकास परियोजनाओं की घोषणा की, जिसमें ग्रामीण संपर्क, नदी कटाव नियंत्रण तथा कृषि सहायता पहलों के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है। भट्टाचार्य ने अन्य एक महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल 2025 से महंगाई भत्ते (डीए) में चार प्रतिशत की वृद्धि करेगी। इससे राज्य कर्मचारियों के लिए कुल महंगाई भत्ता 18 प्रतिशत हो जाएगा। इससे बढ़ती महंगाई के बीच उन्हें आवश्यक राहत मिलेगी। पढ़े पूरी खबर...

दिल्ली में इस हफ्ते 30°C जाएगा तापमान; क्या सीधे सर्दी से गर्मी में होगी एंट्री?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों से ठंड विदा होने को है। आलम यह कि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी महीने के पहले पखवाड़े में ही अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर पहुंचने को बेताब है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मौसम में नजर आ रहा यह बदलाव अप्रत्याशित है। दिल्ली के साथ ही उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में बसंत का समय छोटा हो गया है। अब सीधे गर्मी शुरू हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते बारिश भी नहीं होने वाली है। पढ़े पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें