शांति चाहिए... मगर सबक सिखाना जरूरी था; भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले शशि थरूर
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीजफायर समझौते पर दोनों तरफ से सहमति बन गई है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस सिलसिले में अपना बयान दिया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के आसार नजर आ रहे हैं। दोनों देश संघर्ष विराम पर राजी हो गए हैं। इस घटनाक्रम पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बयान देते हुए कहा कि अमन और सुकून सबसे अहम हैं लेकिन आतंक को सबक सिखाना जरूरी था।
थरूर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि अब शांति कायम हो रही है। भारत कभी भी लंबी जंग नहीं चाहता था। भारत ने सिर्फ आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए जवाब दिया था, और वो सबक दे दिया गया है।”
सेना ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब
पाकिस्तान-भारत ने संघर्ष विराम तो हो गया है लेकिन भारतीय सशस्र बलों ने पाकिस्तान आंतकवाद की कमर तोड़ने का काम किया है। साथ ही आतंक को पाल रही पाकिस्तानी सेना का भी काफी नुकसान किया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा है कि पाकिस्तान के दुस्साहस का अब तक बेहद जोरदार जवाब दिया देते हुए उसे भारी नुकसान पहुंचाया गया है और सेनाएं भविष्य में उसकी किसी भी हरकत का निर्णाय जवाब देने के लिए पूरी तैयार हैं।
नौसेना के कमोडोर रघु आर नायर , सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने तीनों सेनाओं की संयुक्त विशेष ब्रीफिंग में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है और नियंत्रण रेखा के पार उसकी सैन्य चौकियों और कमांड कंट्रोल तथा उपकरणों को तबाह कर दिया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को लक्ष्य कर चलाया गया था और नपी तुली कार्रवाई में हमने नागरिकों को क्षति न पहुंचे इसकी सावधानी बरती थी।
पाकिस्तान ने फैलाया दुष्प्रचार
कर्नल सोफिया और विंग कमांडर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने दुष्प्रचार किया कि भारत ने मस्जिदों पर हमले किये लेकिन भारत एक धर्मनिपेक्ष राष्ट्र है और भारतीय सेना अपने देश के संविधान का सम्मान करती है । वह सभी धर्मस्थलों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस दौरान एक के बाद एक झूठे दावे किये कि उसने जे एफ 17 लड़ाकू विमान से भारत की वायु रक्षा प्रणाली एस 400 और ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली तथा हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचाया और नष्ट कर दिया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह सरासर झूठ और दुष्प्रचार है।