Hindi Newsदेश न्यूज़passenger died due to jolt in Spicejet flight 3 years later crew held responsible Aircraft Accident Investigation Bureau

फ्लाइट में झटका लगने से हो गई थी यात्री की मौत, 3 साल बाद चालक दल को ठहराया जिम्मेदार

तीन साल पहले स्पाइजेट की फ्लाइट में झटका लगने से यात्री की मौत के मामले में जांच रिपोर्ट में विमान के चालक दल को जिम्मेदार ठहराया गया है और कहा गया है कि क्रू मेंबर विमान का सुचारू परिचलान कराने में चूक कर बैठे थे। इसके अलावा यात्रा नि बेल्ट नहीं पहना था।

Pramod Praveen भाषा, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
फ्लाइट में झटका लगने से हो गई थी यात्री की मौत, 3 साल बाद चालक दल को ठहराया जिम्मेदार

स्पाइसजेट की उड़ान के दौरान विमान के झटके खाने से तीन साल पहले एक यात्री की मौत और कई अन्य के घायल होने के मामले में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने कहा है कि चालक दल के खराब संसाधन प्रबंधन और निर्णय लेने में चूक के अलावा यात्रियों के सीट बेल्ट नहीं पहनने से यह हादसा हुआ था।

एक मई, 2022 को हुई इस दुर्घटना की अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट में एएआईबी ने यह सिफारिश भी की है कि विमानन नियामक डीजीसीए को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके अधिकारी विमान को ‘पंजीकरण’ से हटाते समय ब्यूरो से मंजूरी लेने के लिए उड़ान भरने लायक प्रक्रिया मानकों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें।

बोइंग 737-800 विमान का पंजीकरण खत्म

यह सिफारिश तब की गई है जब नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दुर्घटना में शामिल बोइंग 737-800 विमान का पंजीकरण खत्म कर दिया था और एएआईबी की मंजूरी के बिना ही पट्टादाता को वापस कर दिया था। मानकों के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर डीजीसीए को विमान का पंजीकरण निरस्त करने के पहले एएआईबी से मंजूरी या समापन रिपोर्ट की जांच करनी होती है।

एक मई, 2022 को हुई थी ये घटना

एएआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक मई, 2022 को स्पाइसजेट का यह विमान मुंबई-दुर्गापुर खंड में उड़ान पर था। इस दौरान उसे बड़े झटकों का सामना करना पड़ा था। सीट बेल्ट नहीं पहनने वाले कई यात्री अपनी सीटों से उछल गए थे और उन्हें चोटें आई थीं। बाद में इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई थी। उड़ान में 189 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें