LIVE: संसद के बवाल पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, खरगे ने शाह पर साधा निशाना, राहुल बोले- BJP-RSS संविधान विरोधी
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े बयान पर सरकार और विपक्ष के बीच विवाद टकराव में बदल गया। इस झगड़े में बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी घायल हो गए।
Parliament Clash Live updates: संसद में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़े बयान पर सरकार और विपक्ष के बीच विवाद टकराव में बदल गया। इस झगड़े में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। ओडिशा के बालेश्वर से सांसद सारंगी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विरोध के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके सिर पर चोट आई। घटना के बाद बीजेपी सांसदों और लोकसभा कर्मियों ने सारंगी को सभागार से बाहर निकाला। बाद में राहुल गांधी खुद उन्हें देखने पहुंचे। घायल सांसद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। संसद के इस बावल पर आइए जानते हैं पल-पल के अपडेट्स…
17:05 - संसद के बवाल पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राहुल बोले- BJP संविधान विरोधी
संसद में आज हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखे आरोप लगाए। खरगे ने संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "भाजपा-आरएसएस आंबेडकर विरोधी और संविधान विरोधी सोच रखते हैं। हम आंबेडकर के मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन करेंगे।" खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें संसद में प्रवेश करने से रोका और धक्का-मुक्की की। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे धक्का दिया, जिससे मैं संतुलन खो बैठा और नीचे बैठ गया। भाजपा हमारी आवाज दबाना चाहती है और आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से ध्यान भटकाने के लिए अन्य मुद्दे उठा रही है।"
15:30 - कांग्रेस सांसदों ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
एनडीएम सांसदों द्वारा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद दिल्ली में कांग्रेस सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल संसद मार्ग थाने पहुंचा और बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इन सांसदों में कई महिला सांसद भी शामिल थीं।
14:39 - जोरदार हंगामे के बीच स्थगित हुई राज्यसभा
राज्यसभा में शुक्रवार को हंगामे के कारण कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी। सत्तापक्ष ने राहुल गांधी पर संसद में कथित दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध किया। सत्ता पक्ष ने राहुल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनसे माफी की मांग की। वहीं कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए सत्तापक्ष पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। लगातार हंगामे के कारण सभापति को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
14:26 - माफी मांगें राहुल गांधी, संसद के बवाल के बाद नड्डा ने की डिमांड
संसद के प्रवेश द्वार पर हुए विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्रियों जेपी नड्डा और किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल ने महिला बीजेपी सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग किया, जो अस्वीकार्य है। नड्डा ने इसे लोकतंत्र और संसद की गरिमा पर हमला बताते हुए राहुल से सार्वजनिक माफी की मांग की। रिजिजू ने घटना को विपक्ष की हताशा का परिणाम बताया।
14:17- राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
संसद में हुए हंगामे और धक्का-मुक्की के मामले में एनडीए सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गुरुवार को लोकसभा में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी पर कथित हमले को लेकर यह शिकायत की गई। आरोप है कि राहुल गांधी ने सारंगी को धक्का दिया, जिससे उन्हें चोट आई।
14:12 - राहुल गांधी पर हमलावर हुए किरेन रिजिजू
संसद में कथित तौर पर राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने के बाद राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “राहुल गांधी ने आज दो बीजेपी सांसदों को धक्का दिया जो अब अस्पताल में भर्ती हैं। राहुल गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस को संसद और देश से माफी मांगनी चाहिए। संसद कोई कुश्ती का अखाड़ा नहीं है। अगर हमने हाथ उठाया होता तो…”
14:00 - भाजपा सारंगी को आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
इंडिया गठबंधन के सांसदों और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की के बाद बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में चोट लग गई। सारंगी को अब इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
आंबेडकर पर टिप्पणी से मचा घमासान
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने अमित शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए लोकसभा में हंगामा किया। आरोप था कि शाह ने अंबेडकर के नाम का बार-बार जिक्र कर उसकी मर्यादा का उल्लंघन किया। बुधवार से ही यह मुद्दा गरमाया हुआ था और गुरुवार को यह हाथापाई तक पहुंच गया।