Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistani youth reached India to escape from girlfriends family arrested as soon as he crossed the border

आशिक पर टूट पड़ा हिंदू प्रेमिका का परिवार, भागकर भारत पहुंच गया पाकिस्तानी युवक

  • अधिकारी ने कहा, 'वह युवती के घर से भागने में सफल हो गया और भगता रहा। अंधेरा होने के कारण उसे नहीं पता कि किस ओर भाग रहा था। रोशनी दिखने पर वह उसकी तरफ भागा और फेंस पार कर जापड़ा गांव पहुंच गया।' बीएसएफ अधिकारी का कहना है कि हो सकता है उसे जो रोशनी दिखी हो, वो BSF की फ्लडलाइट हो।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 01:46 PM
share Share

पाकिस्तान का एक युवक अपनी प्रेमिका के घरवालों के गुस्से से बचने के लिए सीमा पार कर भारत आ गया। हालांकि, उसने बताया है कि वह गलती से सीमा पार कर गया था। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने उसे पकड़ा और पूछताछ की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल, उसे राजस्थान की बाड़मेर पुलिस को सौंपा गया है।

बॉर्डर पार कर भारत पहुंचे 21 वर्षीय युवक का नाम जगसी कोली है। रविवार सुबह बाड़मेर जिले के जापड़ा गांव में बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। सोमवार को उसे पुलिस को सौंप दिया गया। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में मामले के जानकार एक अधिकारी ने बताया कि कोली को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह भारत में है। वह स्थानीय लोगों से बस के बारे में पूछता हुआ पकड़ा गया था।

एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'कोली ने हमें बताया कि उसका पाकिस्तानी लड़की के साथ अफेयर है। उसने बताया था कि उसका गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 35 किमी और गर्लफ्रैंड का गांव 8 किमी दूर है।' उसका यह भी दावा है कि भागने के इरादे से वह गर्लफ्रैंड से मिलने पहुंचा था, लेकिन इससे पहले उसे प्रेमिका के घरवालों ने पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, 'वह युवती के घर से भागने में सफल हो गया और भगता रहा। अंधेरा होने के कारण उसे नहीं पता कि किस ओर भाग रहा था। रोशनी दिखने पर वह उसकी तरफ भागा और फेंस पार कर जापड़ा गांव पहुंच गया।' बीएसएफ अधिकारी का कहना है कि हो सकता है उसे जो रोशनी दिखी हो, वो BSF की फ्लडलाइट हो।

अधिकारी ने यह भी बताया कि कोली 11वीं में पढ़ता है और अंग्रेजी भाषा जानता है। उन्होंने कहा कि उसकी प्रेमिका सवर्ण हिंदू है, जिसकी उम्र करीब 17 साल है। बीएसएफ को पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक अधिकारी ने कहा, 'उसे पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।'

(कवर फोटो: Hindustan Times)

अगला लेखऐप पर पढ़ें