चूर-चूर हुआ पाक का मिराज, महिला आयोग ने विदेश सचिव को ट्रोल करने वालों को फटकारा; टॉप 5 न्यूज
सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए के भारती ने कहा है कि हमारी लड़ाई आतंकी बुनियादी ढांचों और आतंकियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तान सेना ने आतंकियों का समर्थन करना चुना और संघर्ष को बढ़ाया।

सोमवार को तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस ने नई दिल्ली में लगातार दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इस दौरान सेना ने कई ऐसे सबूत दिखाए हैं जो साबित करते हैं कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान का हर वार नाकाम हुआ। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने विदेश मंत्री विक्रम सचिव और उनके परिवार की निजी जानकारियां सार्वजनिक करने वाले ट्रोलर्स को फटकार लगाई है।
देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:
1.हमारे एयर डिफेंस के सामने पाक का मिराज चकनाचूर, आसमां में ही हुआ टुकड़े-टुकड़े
भारत ने सोमवार को कहा कि उसके सभी सैन्य अड्डे और वायु रक्षा प्रणालियां लगातार एवं पूरी तरह से चालू हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं। नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेंशंस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। आज के प्रेस ब्रीफिंग में सेना ने कई ऐसे सबूत दिखाए जो साबित करते हैं कि कैसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम के सामने पाकिस्तान का हर वार नाकाम साबित हुआ। भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के हर प्रयास विफल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…
2.रात 8 बजे देश के नाम PM मोदी का संबोधन, ऑपरेशन सिंंदूर के बाद पहली बार ऐसा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े टेंशन और अब सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करीब 8 बजे देश के नाम संबोधन जारी करेंगे। पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देशवासियों से सीधे तौर पर मुखातिब होंगे। इससे पहले भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बर्बर हत्या के बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवाद पर बड़ा प्रहार किया है। एक के बाद एक बैठकों और स्थिति पर लगातार नजर रखने के बाद अब पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ लगातार संपर्क में थे। पढ़ें पूरी खबर…
3.मैं बागी हो सकता हूं लेकिन...; पहलगाम पर बयानों से घिरे सत्यपाल मलिक का जवाब
पहलगाम हमले को लेकर दिए अपने बयानों के बाद पाकिस्तान में चर्चा पाने और भारत में आलोचना के शिकार हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जवाब दिया है। उन्होंने खुद को किसान कौम का बेटा बताते हुए कहा कि वह बागी हो सकते हैं, लेकिन गद्दार नहीं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले किए थे और उन्हें डरपोक तक कह डाला था। पढ़ें पूरी खबर…
4.ऑपरेशन सिंदूर में पाक परमाणु संयंत्र को बनाया निशाना? एयर मार्शल ने क्या बताया
भारत और पाकिस्तान के बीच में सीजफायर हो चुका है। ऐसे में सीजफायर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं कयासों और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए सेना की तरफ से सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए के भारती से पूछा गया कि क्या भारत की तरफ से पाकिस्तान के किराना पहाड़ियों में स्थित परमाणु संयंत्र को निशाना बनाया गया था? इस सवाल के जवाब में एयर मार्शल ने कहा कि नहीं हमारी तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया गया। पढ़ें पूरी खबर…
5.शर्मनाक! विदेश सचिव को ट्रोल कर रहे लोग, बेटी का निजी नंबर तक लीक; NCW ने फटकारा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की ओर से मीडिया ब्रीफिंग का प्रमुख चेहरा रहे विदेश सचिव विक्रम मिस्री की ट्रोलिंग पर कई संगठनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे शर्मनाक बताया है। सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री और उनके परिवार, खासकर उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने की कड़ी निंदा की है। आयोग ने कहा है कि विदेश सचिव और उनकी बेटी की निजी जानकारियां साझा करना बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है। पढ़ें पूरी खबर…