Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan will suffer from thirst will not get relief even from World Bank

प्यासा तड़पेगा पाकिस्तान, विश्व बैंक से भी नहीं मिलेगी राहत; जानें भारत का प्लान

पाकिस्तान को जाने वाली जिन तीन नदियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा उनम झेलम, चिनाब व सिंधु हैं। इन पर भारत का उरी, बागलिहार व नीमू बागजा बांध है,जबिक पाकिस्तान के मंगला, मराला व जिन्ना बैराज हैं।

Himanshu Jha हिन्दुस्तान टीमSat, 3 May 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
प्यासा तड़पेगा पाकिस्तान, विश्व बैंक से भी नहीं मिलेगी राहत; जानें भारत का प्लान

India-Pakistan: सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के भारत सरकार के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकायत और अपील करने पर भी पाकिस्तान को फिलहाल कोई राहत नहीं मिल सकेगी। दरअसल विश्व बैंक की भूमिका केवल मध्यस्थता करने व सुझाव देने तक सीमित है। अन्य स्तरों पर मामला ले जाने पर भी समय लगेगा। इस बीच भारत की तरफ से धीरे-धीरे पानी का प्रवाह कम किया जाएगा, जिसका व्यापक असर पाकिस्तान पर पड़ेगा। दूसरी तरफ भारत जल्द ही बड़ी सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान को जाने वाली नदियों के प्रवाह में अभी ज्यादा अंतर नहीं आया है, लेकिन भारत ने इसे कम करना शुरू कर दिया है, जो आगे चलकर पाकिस्तान के लिए बड़ी दिक्कत पैदा करेगा। यही वजह है कि पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय अदालत व सिंधु जल समझौते के मध्यस्थ विश्व बैंक के सामने उठाने की तैयारी के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ में भी ले जा रहा है।

इन तीनों ही स्तर पर मामला ले जाने पर वहां पर भी लंबे समय तक सुनवाई चल सकती है। इस बीच भारत की सैन्य कार्रवाई को अवश्यंभावी माना जा रहा है, जो इस जल समझौते की भावी स्थिति भी तय करेगी।

पानी रोकने का काम शुरू

पाकिस्तान को जाने वाली जिन तीन नदियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा उनम झेलम, चिनाब व सिंधु हैं। इन पर भारत का उरी, बागलिहार व नीमू बागजा बांध है,जबिक पाकिस्तान के मंगला, मराला व जिन्ना बैराज हैं। उपयोग की दृष्टि से पाक के बांधों से वहां की खेती व जल विद्युत जुड़ी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें