Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan should be divided into two parts PoK should be merged with India Revanth Reddy appeals to PM Modi Story

पाकिस्तान के हो 2 टुकड़े, PoK का भारत में हो विलय; रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील

मार्च में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा कि हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के हो 2 टुकड़े, PoK का भारत में हो विलय; रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक गुस्से में हैं। देश के नागरिक भी अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहे हैं। राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भारत में विलय करने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि अभी तक ऐसी मांगें सिर्फ सत्ता पक्ष की तरफ से हुआ करती थी, लेकिन पाकिस्तान को लेकर इतना गुस्सा है कि विपक्ष भी सुर में सुर मिलाने लगा है।

रेवंत रेड्डी ने कहा, “हम आपसे आगे बढ़ने का आग्रह करते हैं। हम 140 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े रहेंगे। पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करें और पीओके को भारत में विलय करें। हम सभी आपके साथ हैं। यह राजनीति करने का समय नहीं है।” उन्होंने आतंकी हमलों के विरोध में हैदराबाद में एक कैंडललाइट मार्च में अपने भाषण के दौरान कहा।

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में, जब आतंकवादियों ने हमारे साथी नागरिकों पर हमला किया है, देश के सभी 140 करोड़ लोगों ने इस हमले को दिल से लिया है। अब इसका कड़ा जवाब देने का समय है।” उन्होंने आगे कहा, ''तेलंगाना से 4 करोड़ लोग और दुनिया के कम से कम 100 देशों के प्रतिनिधि एक साथ खड़े हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम इस लड़ाई में अपने प्रधानमंत्री का समर्थन करेंगे।”

रेवंत रेड्डी ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी, 1967 में जब चीन ने हमला किया था तो इंदिरा जी ने मजबूती से जवाब दिया था। फिर 1971 में जब पाकिस्तान ने हमला किया तो इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर बांग्लादेश बनाया। अब पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए जवाब देने का समय आ गया है। हमें निर्णायक कदम उठाने चाहिए। बातचीत का समय खत्म हो गया है। अब मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है।"

मार्च में शामिल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, "हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। रेवंत रेड्डी और हजारों भारतीय नागरिकों के साथ मैंने कायरतापूर्ण पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मोमबत्ती मार्च में भाग लिया।"

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि भारत पहलगाम नरसंहार में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने की सोच से अधिक कठिन सजा दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा, “दोस्तों आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं कि भारत हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की पहचान करेगा। उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उनका पीछा दुनिया के छोर तक करेंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें