Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan murdabad uproar over the slogan by a youth in Chandigarh police action

पाकिस्तान मुर्दाबाद मत कहो, मुझे दर्द होता है; चंडीगढ़ में युवक के नारे से बवाल

चंडीगढ़ के मशहूर सेक्टर-17 में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान मुर्दाबाद मत कहो, मुझे दर्द होता है; चंडीगढ़ में युवक के नारे से बवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतं​की हमले में 28 पर्यटकों की हत्या के बाद से देशभर में गुस्सा है। जगह-जगह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ​खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी बीच चंडीगढ़ में हुए एक प्रदर्शन के दौरान एक युवक के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से बवाल हो गया।

चंडीगढ़ के मशहूर सेक्टर-17 में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। उसने कहा कि लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे न लगाएं, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से उसके दिल में दर्द होता है। प्रदर्शन में आए लोगों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।

सेक्टर-17 थाना प्रभारी रोहित कुमार और सेक्टर-17 नीलम चौकी प्रभारी सतीश कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में ले लिया। युवक ने पगड़ी पहनी थी और वह मोहाली के खरड़ का रहने वाला है।

जोर-जोर से लगाने लगा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

सेक्टर-17 प्लाजा में हिंदू संगठनों और प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रर्दशन किया जा रहा था। इस दौरान एक युवक आया और कहा कि वह पाकिस्तान का नाम न लें। जो लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उन्हें ऐसा करने से मना किया। युवक ने यह भी कहा कि पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से उसके दिल में दर्द होता है। जब लोगों ने विरोध किया तो वह जोर-जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगा।

एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दे दी। पुलिस उसे सेक्टर-17 चौकी ले गई। भड़के लोग चौकी में पहुंच गए और आरोपी को बाहर निकालने की बात कहने लगे। उसे चौकी से बाहर खींचने की भी कोशिश हुई लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। पुलिस ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी युवक चार-पांच दोस्तों के साथ सेक्टर-17 आया था। उसने पगड़ी पहनी हुई थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसकी मंशा क्या थी। मामले में पूर्व पार्षद सतिंदर सिंह ने सेक्टर-17 थाना पुलिस को लिखित में शिकायत दी है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

अगला लेखऐप पर पढ़ें