Hindi Newsदेश न्यूज़Pakistan also need a leader like Modi this Pak American Sajid N Tarar became a fan of PM praised him

पाकिस्तान भी मांगे मोदी जैसा नेता, पीएम का फैन हुआ यह पाक-अमेरिकी व्यापारी, बांधे तारीफों के पुल

  • पाक-अमेरिकी व्यापारी तरार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है। आज विश्व स्तर पर भारत का एक अलग ही रुतबा है। आज के समय में पाकिस्तान को भी मोदी साहब जैसे राष्ट्रवादी नेता की जरूरत है, जो पाकिस्तान को गर्त से बाहर निकाल सके।

Upendra Thapak एएनआईSat, 23 Nov 2024 08:23 AM
share Share

भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में हैं। वाशिंगटन डीसी में एक लॉन्च में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यापारी साजिद तरार ने पीएम मोदी की तारीफ की। तरार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है। आज विश्व स्तर पर भारत का एक अलग ही रुतबा है। आज के समय में पाकिस्तान को भी एक मोदी साहब जैसे राष्ट्रवादी नेता की जरूरत है, जो पाकिस्तान को गर्त से बाहर निकाल सके।

ग्लोबल इक्विटी अलायंस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे तरार ने कहा कि मैं अल्पसंख्यकों के समर्थन के लिए बनाए गए इस गठबंधन का समर्थन करने के लिए यहां हूं। अल्पसंख्यकों का मतलब हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, उन सभी से है। बहुत सारे भारतीय लोग यहां पर हैं। आज मैं उन सभी की सफलता की कहानी सुनने आया हूं। मैं यह जानने आया हूं कि आखिर कैसे साथ में आजाद हुए दो मुल्कों में से एक भारत आज दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जबकि वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान है, जो आईएमएफ के लोन पर चल रहा है। मैं आज यहां भारत की सफलता की कहानी सुनने के लिए ही आया हूं।

एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन इंडियन माइनॉरिटीज ने इस सम्मेलन को आयोजित किया। एएआईएम के अध्यक्ष जसदीप जस्सी ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही खास दिन है। हमारा यह गठबंधन समय की मांग है। धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ कनाडा और अन्य जगहों पर जो हो रहा है उसे देखते हुए हमने इस संगठन को बनाया है। इसको बनाने के पीछे हमारा एक ही उद्देश्य है कि जैसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की है। वैसे ही हम भी एक संगठन के रूप में भारत से बाहर रह रहे अल्पसंख्यकों की मदद करें। हम भारत से बाहर रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों से अपील करते हैं कि वह इस संगठन से जुड़ें। क्योंकि हमें अपने अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए एक होना होगा। आज यह संगठन अमेरिका में लॉन्च हुआ है, धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें