सायरन गूंजे, अंधेरा छाया... दहशत फैलाने दूसरी रात भी पाक ने भेजे ड्रोन, जानिए कहां-कहां किया हमला
जम्मू, सांबा, नौशेरा और राजस्थान के पोखरण में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की है लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने समय रहते इन मंसूबों को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकत दोहराते हुए शुक्रवार शाम जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कई इलाकों में ड्रोन भेजकर हमला करने की कोशिश की। सांबा, जम्मू, नौशेरा और राजस्थान के सीमाई क्षेत्र पोखरण में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही इंटरसेप्ट कर गिरा दिया।
पठानकोट बना मुख्य निशाना
सूत्रों के मुताबिक, पठानकोट में बीते कुछ दिनों में यह चौथा हमला है। इस बार भी पाकिस्तानी ड्रोन ने एयरस्पेस में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन उसे समय रहते ध्वस्त कर दिया गया। पंजाब के कई शहर जैस अमृतसर, फाजिल्का, गुरदासपुर भी ड्रोन की गतिविधियों से प्रभावित रहे। कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।
कई शहरों में ब्लैकआउट
पाकिस्तानी हमले के खतरे को देखते हुए पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, तरनतारन और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में एहतियातन ब्लैकआउट किया गया। सुरक्षाबलों की तैनाती और निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं पठानकोट और फिरोजपुर में रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं। इमरजेंसी सायरन बजाए गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई।
राजस्थान की सीमा भी बनी निशाना
राजस्थान के पोखरण इलाके में भी पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला करने की कोशिश की। यहां भी भारतीय सेना ने तत्परता दिखाते हुए खतरे को समय रहते टाल दिया। सीमावर्ती गांवों में डर और दहशत का माहौल है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी से हालात काबू में हैं।
पाकिस्तान की कायर हरकतों पर भारत की पैनी नजर
पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और गोलाबारी के जरिए तनाव बढ़ाने की साजिशें की जा रही हैं। भारत ने साफ किया है कि देश की संप्रभुता से कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।