पाकिस्तान को ऐसी सख्त सीख, ताकि… ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी, ओवैसी और थरूर के रिएक्शन
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला बोला और पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन पर विपक्ष के नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा था। जवाब में भारतीय सेना ने आधी रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और कम से कम 90 आतंकी मारे गए। इस ऑपरेशन के बाद विपक्ष के कई नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा- हमें अपनी सेना पर गर्व है। असदुद्दीन ओवेसी ने ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पांच और पीओके में चार आतंकी ठिकानों पर हमला बोला। इस हमले में मुरीदके और बहावलपुर में 30-30 आतंकी मारे गए हैं। अन्य ठिकानों में भी दर्जनों आतंकी मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने न सिर्फ अपना पराक्रम दिखाया, बल्कि आतंकियों को दिखा दिया कि भारत पर टेढ़ी नजर रखने वालों का क्या अंजाम होता है।
आतंक के ये ठिकाने पूरी तरह तबाह
सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, कोटली, मुज़फ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबेर, सियालकोट और मुरिदके पर आतंकियों के कैंपों को पूरी तरह से नष्ट किया है। इसके अलावा मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंप मरकज-ए-तैयबा, बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ जश-शुभानअल्लाह को भी प्रमुखता से निशाना बनाया।
विपक्षी नेताओं के रिएक्शन
ऑपरेशन सिंदूर पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमें अपनी सेना पर गर्व है। जय हिंद। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, "भारत की राष्ट्रीय नीति पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग और स्पष्ट है। हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और साहसिक प्रहार किया। हम उनके अदम्य साहस और संकल्प की सराहना करते हैं। इस समय राष्ट्रीय एकता और एकजुटता की सबसे अधिक आवश्यकता है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारी सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ी है।"
खरगे क्या बोले
एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया था कि पीएम मोदी को तीन दिन पहले पहलगाम हमले की जानकारी मिल गई थी और उन्होंने वहां अपनी यात्रा स्थगित की। आज ऑपरेशन सिंदूर पर खरगे ने आतंकवाद के खिलाफ इस कड़े प्रहार की प्रशंसा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारत की नीति पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग और स्पष्ट रही है। हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की है। हम उनके साहस, संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना करते हैं।”
ओवैसी और थरूर क्या बोले
दूसरी ओर विपक्ष के कद्दावर नेता और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना के पराक्रम की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!” कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद शशि थरूर ने कहा- आज मुझे अपने देश पर गर्व है। जय हिंद।