Hindi Newsदेश न्यूज़One should not laugh at the same joke again and again Devendra Fadnavis took a dig at Rahul Gandhi

राहुल गांधी बोले- चुनाव में गलत हुआ; देवेंद्र फडणवीस का जवाब- एक चुटकुले पर बार-बार नहीं हंसते

  • राहुल गांधी ने कहा, 'हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र में मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है। इससे पता चलता है कि कुछ गलत हुआ है।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी बोले- चुनाव में गलत हुआ; देवेंद्र फडणवीस का जवाब- एक चुटकुले पर बार-बार नहीं हंसते

वायनाड सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'कुछ गलत' होने के आरोप लगाए हैं। अब उनके इस बयान पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कांग्रेस सांसद की बात को 'चुटकुला' करार दिया है। महाराष्ट्र चुनाव में महायुति यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की थी।

सीएम फडणवीस ने फेसबुक पर राहुल गांधी को टैग किया। साथ ही लिखा है, 'जब एक ही चुटकुला बार-बार सुनाया जाए तो उसपर हंसा नहीं करते!' फिलहाल, इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

क्या बोले राहुल गांधी

शुक्रवार को राहुल गांधी ने शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) सांसद संजय राउत के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग की ओर से महाराष्ट्र के मतदाताओं के डेटा उपलब्ध नहीं कराने से लगता है कि कुछ न कुछ गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को पारदर्शिता लानी चाहिए, महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से जुड़ी पूरे राज्य की मतदाता सूची उपलब्ध कराना उसकी जिम्मेदारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या यहां की वयस्क आबादी से ज्यादा है।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम उस पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ा था। हम भारत के लोगों के ध्यान में महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में सामने आई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लाना चाहते हैं। हमारी टीम ने मतदाता सूची और मतदान पैटर्न का सावधानीपूर्वक अध्ययन किया है और हम कुछ समय से इस पर काम कर रहे हैं। दुर्भाग्य से हमें कई अनियमितताएं मिलीं।'

उन्होंने कहा कि देश के लिए, विशेषकर युवा लोगों के लिए जो लोकतंत्र के पक्षधर हैं और उसमें विश्वास करते हैं, इन निष्कर्षों से अवगत होना और समझना आवश्यक है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले साल लोकसभा चुनाव और फिर पांच महीने बाद हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच की अवधि में राज्य में हिमाचल प्रदेश की आबादी के बराबर की संख्या में मतदाता बढ़ गए।'

उनके अनुसार, लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों में 39 लाख मतदाता जुड़े, जबकि पिछले पांच वर्षों में 32 लाख मतदाता जुड़े थे। उन्होंने सवाल किए कि ये मतदाता कहां से आए हैं और ये कौन हैं?

राहुल गांधी ने कहा, 'हम आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के बार-बार मांग के बावजूद निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र में मतदाताओं का डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है। इससे पता चलता है कि कुछ गलत हुआ है।' उन्होंने दावा किया कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं और इनमें अधिकतर मतदाता अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें