एक परिवार एक नौकरी योजना, अनपढ़ को 25 हजार सैलरी; वायरल दावे का क्या है सच
- यूट्यूब पर एक वीडियो का थंबनेल है कि अनपढ़ को 25 हजार, पांचवीं पास को 30 हजार, आठवीं पास को 35 हजार, 10वीं पास को 40 हजार, ग्रेजुएशन वालों को 80 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी। जानें इसकी क्या है सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर कई तरह की जानकारियां रोजाना वायरल होती रहती हैं। इसमें से कुछ तो सही निकलती हैं, जबकि कई चीजें फर्जी पाई जाती हैं। इसी तरह इन दिनों एक यूट्यूब चैनल के थंबनेल वाला पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने जा रही है। इसमें अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएशन तक के लिए अलग-अलग सैलरी की बात कही गई है।
कौन सा दावा हो रहा वायरल?
यूट्यूब पर राजा टेक्नॉलोजी टिप्स नामक चैनल के वीडियो का यह थंबनेल है। इस चैनल के 40 हजार के आसपास फॉलोवर्स हैं। पोस्ट में बताया गया है कि एक परिवार एक नौकरी योजना, नौकरी सभी को मिलेगी। अनपढ़ को 25 हजार, पांचवीं पास को 30 हजार, आठवीं पास को 35 हजार, 10वीं पास को 40 हजार, ग्रेजुएशन वालों को 80 हजार रुपये की सैलरी दी जाएगी। ऐसे करें सिर्फ दो मिनट में आवेदन। इस पोस्ट में पीएम मोदी की भी फोटो लगाई गई है, जिससे यह लग सके कि केंद्र सरकार यह कोई योजना लेकर आई है।
वायरल दावे का क्या है सच?
केंद्र सरकार के पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल दावे की सच्चाई बताई है। उन्होंने लिखा, "Raza Technology Tips नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। यह दावा फर्जी है।'' यानी कि केंद्र सरकार की ऐसी कोई भी योजना नहीं है, जिसके तहत हर परिवार के एक शख्स को नौकरी दी जाए। माना जाता है कि यूट्यूब पर ऐसे फेक थंबनेल लगाकर व्यूज बढ़ाने का तरीका होता है। राजा टेक्नॉलोजी टिप्स चैनल की ओर से किया गया नौकरी वाला दावा पूरी तरह से फर्जी पाया गया है।