पहलगाम में कत्लेआम, पीएम मोदी बॉलीवुड के साथ मसरूफ; संजय राऊत का तीखा वार
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर सैलानी थे। इस खौफनाक वारदात के बाद विपक्ष खासा आक्रोश में है। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राऊत ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मुल्क पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी में था, तब प्रधानमंत्री बिहार में चुनाव प्रचार और मुंबई में WAVES समिट में फिल्मी सितारों के बीच वक्त बिता रहे थे।
राऊत ने सवाल उठाया, "इतना बड़ा कत्लेआम हुआ, प्रधानमंत्री बोले कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा लेकिन चंद दिनों बाद वो मुंबई में 9 घंटे तक बॉलीवुड के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे थे। उसके बाद वो केरल में अडानी के बंदरगाह का उद्घाटन करने चले गए।"
उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर हालात गंभीर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की बॉडी लैंग्वेज से ऐसा नहीं लगता कि वो किसी जंग की तैयारी में हैं। राऊत ने तंज कसते हुए कहा, "हम फिक्र में हैं कि पाकिस्तान को कैसे जवाब दिया जाए, और प्रधानमंत्री खुशमिजाज मूड में हैं।"
अमित शाह पर भी खूब बरसे
संजय राऊत ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि कश्मीर में बीते 10 सालों में जितने भी आतंकी हमले हुए हैं, उसकी जिम्मेदारी गृहमंत्री की बनती है। उन्होंने कहा, “अगर वो मानते हैं कि सुरक्षा में चूक हुई, तो फिर इसकी सजा भी तय होनी चाहिए। विपक्ष को पहले दिन ही उनका इस्तीफा मांगना चाहिए था।”
पीएम ने किया था सख्त कार्रवाई का वादा
हालांकि, सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। इंडस वॉटर ट्रीटी को सस्पेंड किया गया है, अटारी बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बंद किया गया और पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "हम आतंकवादियों का पीछा धरती के आखिरी कोने तक करेंगे।" वहीं गृहमंत्री शाह ने भी दो दिन पहले कहा था कि अभी जंग खत्म नहीं हुई है। जो समझते हैं कि उन्होंने जीत हासिल कर ली, वो भूल में हैं। हर आतंकवादी से बदला लिया जाएगा।"