Hindi Newsदेश न्यूज़Official says Emergency landing of Bengaluru bound Indigo flight at Kolkata airport due to engine failure

उड़ान भरते ही फेल हो गया इंडिगो की फ्लाइट का इंजन, कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

  • फ्लाइट ने रात 10:36 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) से उड़ान भरी थी, लेकिन 10:53 बजे उसे आपातकालीन स्थिति में वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

Amit Kumar पीटीआई, कोलकाताSat, 31 Aug 2024 04:49 PM
share Share

शुक्रवार रात कोलकाता से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E0573 को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह घटना फ्लाइट के बाएं इंजन के फेल हो जाने के कारण हुई। अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट ने रात 10:36 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआई) से उड़ान भरी थी, लेकिन 10:53 बजे उसे आपातकालीन स्थिति में वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। उन्होंने बताया कि रात 10.39 बजे घोषित फुल इमरजेंसी को रात 11.08 बजे वापस ले लिया गया।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के दौरान कोई आग या चिंगारी नहीं देखी गई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। प्रवक्ता ने बताया कि एनएससीबीआई हवाई अड्डे के दोनों रनवे को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को सौंप दिया गया था, ताकि विमान को सुरक्षित तरीके से वापस उतरने के लिए उपलब्ध कराया जा सके।

फ्लाइट को सुरक्षित रूप से लैंड करा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि हवाईअड्डे की टीम ने तुरंत घटना के बाद सक्रिय होकर स्थिति को नियंत्रित किया और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और इंजन फेल होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें