Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha Crime News 5 killed in clash among nomadic groups over alleged extramarital affair

अवैध संबंध और मौत का खूनी खेल, खानाबदोशों ने 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को काट डाला

  • पश्चिमी रेंज राउरकेला के डीआईजी बृजेश राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं और पूरे मामले की निगरानी सुन्‍दरगढ़ एसपी द्वारा की जा रही है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, सुन्‍दरगढ़Wed, 30 Oct 2024 02:23 PM
share Share

ओडिशा के सुन्‍दरगढ़ जिले के करमडिही क्षेत्र में मंगलवार रात खानाबदोश समूहों के बीच कथित विवाहेतर संबंध (एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर) को लेकर हुए संघर्ष में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं शामिल हैं, और चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना खानाबदोश समूहों के बीच विवाद के चलते हुई। ये तीन परिवार महाराष्‍ट्र के वर्धा, झारखंड के धनबाद और बिहार के छपरा से संबंध रखते हैं और करीब 4-5 दिन पहले सुन्‍दरगढ़ पहुंचे थे।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि इस हमले में आरोपी एक महिला और चार बच्‍चों को भी साथ ले गए हैं, जिनमें शिकायतकर्ता के दो बच्‍चे भी शामिल हैं। पश्चिमी रेंज राउरकेला के डीआईजी बृजेश राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई हैं और पूरे मामले की निगरानी सुन्‍दरगढ़ एसपी द्वारा की जा रही है।

राय ने कहा, "हमने क्षेत्र की जांच के लिए डॉग स्‍क्‍वॉड, वैज्ञानिक और तकनीकी टीमों को तैनात किया है। आसपास के शहरों की पुलिस को भी बस स्‍टॉप और ट्रेनों की जांच के लिए अलर्ट कर दिया गया है। संदिग्‍ध स्‍थानों पर भी छापेमारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।" संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर, डीआईजी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि खानाबदोश समूहों में कुछ आपसी मतभेद थे, जिसके बारे में घायल लोगों की हालत बेहतर होने पर विस्‍तार से जानकारी मिल सकेगी। घायलों का इलाज सुन्‍दरगढ़ के जिला मुख्यालय अस्‍पताल में चल रहा है।

राउरकेला के डीआईजी ने आगे बताया, "हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं और पिछले वर्षों में अन्य राज्यों में हुई ऐसी घटनाओं के पहलुओं पर भी गौर कर रहे हैं। पीड़ितों के बयान के आधार पर चार लोगों के संलिप्त होने का संदेह है, लेकिन यह अभी शुरुआती स्‍तर पर है।" पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने तेज धारदार हथियारों का इस्‍तेमाल किया जिससे पीड़ितों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें