Hindi Newsदेश न्यूज़Odisha Berhampur SP used emoji to hide faces of accused viral post

SP ने आरोपियों के चेहरे छिपाने के लिए किया इमोजी का इस्तेमाल, वायरल हो गई पोस्ट

  • ब्रह्मपुर के एसपी श्रवण विवेक ने कहा, ‘मैंने पहले भी कई गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीरों में उनके चेहरे छिपाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया है। इन्हें सोशल मीडिया मंच एक्स समेत अन्य मंचों पर साझा भी किया है।’

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 02:49 PM
share Share
Follow Us on

ओडिशा में ब्रह्मपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) श्रवण विवेक एम. इन दिनों सर्खियों में हैं। उन्होंने मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के चेहरे छिपाने के लिए अलग-अलग ‘इमोजी’ का इस्तेमाल किया। अब उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसपी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर आरोपियों की तस्वीरें साझा कीं। इनमें चारों आरोपियों के चेहरे अलग-अलग भाव वाले इमोजी से छिपाए गए हैं।

ब्रह्मपुर के एसपी ने इन्हें साझा करते हुए लिखा, ‘गोपालपुर पुलिस दल ने पिता और पुत्र पर हमला करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।’ सोमवार सुबह तक उनकी इस पोस्ट को 13 लाख से अधिक बार देखा गया। मंच पर उनकी इस पोस्ट को अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय गणेश रेड्डी और उनके पिता के. कालू रेड्डी पर 4 नवंबर को हमला हुआ था। इसके आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इंटरनेट यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

ब्रह्मपुर के एसपी सरवण विवेक ने कहा, ‘मैंने पहले भी कई गिरफ्तार आरोपियों की तस्वीरों में उनके चेहरे छिपाने के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया है। इन्हें सोशल मीडिया मंच एक्स समेत अन्य मंचों पर साझा भी किया है।’ एसपी ने कहा कि ऐसा कर वह आरोपियों का चेहरा न दिखाने से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर्स ने भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग इस तरीके के समर्थन में हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे कमेंट्स भी आए हैं जिनमें इसकी आलोचना की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें