Hindi Newsदेश न्यूज़now special court will hear kangana ranaut and javed akhtar defamation case

स्पेशल कोर्ट पहुंची कंगना और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई, जानें क्यों ट्रांसफर किया गया केस

  • कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच चल रही कानूनी जंग अब स्पेशल कोर्ट में पहुंच गई है। कंगना रनौत के सांसद बनने के बाद यह मामला एमपी, एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर की लड़ाई अब स्पेशल कोर्ट पहुंच गई है। जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस किया था। इसके बाद कंगना ने भी उनके खिलाफ शिकायत कर दी। अब इस मामले की सुनवाई बांद्रा स्पेशल कोर्ट में होगी। मुंबई की चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बीजेपी सांसद के सभी केस अंधेरी कोर्ट से स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट में ट्रांसफर करने का आदेश दिया है।

21 अगस्त को दिए गए आदेश में कहा गया है कि कंगना रनौत के सांसद चुने जाने के बाद इस केस का ट्रांसफर किया जा रहा है। अब इसकी सुनवाी एमपी और एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाला स्पेशल मजिस्ट्रेट कोर्ट करेगा। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गई हैं।

अब दोनों ही पक्षों के वकीलों को बांद्रा कोर्ट जाना होगा। जल्द ही इन मामलों से जुड़े दस्तावेजों को भी स्पेशल कोर्ट भेज दिया जाएगा। बता दें कि कंगना रनौत इस मामले को पहले भी किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर करवाने की कोशिश कर चुकी हैं। हालांकि चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट और दिनदोशी सेशन कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार नहीं की थी।

कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के खिलाफ शिकायत की है कि मार्च 2016 में उनके आवास पर उनका अपमान किया गया था। उनका कहना है कि कंगना और ऋतिक रोशन के बीच विवाद में जावेद अख्तर में खुद दखलअंदाजी की और रनौत पर माफी मांगने का दबाव बनाया। 2021 में दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने इस मीटिंग का जिक्र किया था। इसके बाद जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का केस कर दिया। इसके बाद कंगना रनौत ने भी काउंटर कंप्लेन की और कहा कि उनपर जबरदस्ती माफी मांगने का दबाव उन्होंने बनाया था। हालांकि रनौत कि शिकायत पर कार्यवाही पर सेशन कोर्ट ने रोक लगा दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें