Hindi Newsदेश न्यूज़Nitin Gadkari said To remove poverty and develop at a fast pace necessary to build infrastructure

गरीबी हटाने, नौकरियां बढ़ाने और विकास करने के लिए जरूरी है कि.., गडकरी ने कही मन की बात

  • Nitin Gadkari: गडकरी ने गुरुवार को कहा कि गरीबी दूर करने के लिए, नौकरियां पैदा करने के लिए और देश के विकास के लिए जरूरी है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर जल्दी से जल्दी विकसित हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले दो सालों में देश की लॉजिस्टिक्स लागत कम हो।

Upendra Thapak हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 14 Nov 2024 08:16 PM
share Share

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के विकास के लिए मूलभूत जरूरत पर अपनी बात रखी है। हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बात करते हुए गडकरी ने गुरुवार को कहा कि गरीबी दूर करने के लिए, नौकरियां पैदा करने के लिए और देश के विकास के लिए जरूरी है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर जल्दी से जल्दी विकसित हो। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले दो सालों में देश की लॉजिस्टिक्स लागत कम हो।

हाइ-वे मैन के नाम से देश में लोकप्रिय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले दो सालों में हमारा लक्ष्य लॉजिस्टिक्स लागत को 14-16 प्रतिशत घटाकर 9 प्रतिशत तक लाना है। हमारी सरकार और प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनॉमी बनाना है। हम सभी मिलकर इस लक्ष्य को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं।

गडकरी ने कहा कि देश का विकास तभी होगा जब जल, बिजली, परिवहन और संचार जैसे क्षेत्रों का विकास हो। हमें इन क्षेत्रों पर खास ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, परिवहन और संचार.. जब किसी देश में ये चार चीजें विकसित होती हैं तो इन्वेस्टमेंट अपने आप बढ़ता है। इस इन्वेस्टमेंट के चलते उद्योग, व्यापार और व्यवसाय में वृद्धि होती है, जब यह चीजें विकसित होंगी तो निश्चित तौर पर इनका प्रभाव समाज पर पड़ेगा। लेकिन हमें इसके साथ-साथ यह भी देखना होगा कि विकास और पर्यावरण साथ-साथ चलने चाहिए।

जल्दी ही सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम होगा शुरू- गडकरी

गडकरी ने कहा कि हम जल्दी ही सैटेलाइट आधारित टोल सिस्टम शुरू करने जा रहे हैं। यह फास्टटैग सिस्टम से भी ज्यादा तेज होगा। इसके जरिए कार ने हाइवे या एक्सप्रेस वे पर कितनी दूरी तय की है उसका पता चलेगा। अभी इस पर काम जारी है, हम जल्दी ही इसको अपनाने पर काम कर रहे हैं।

दुर्घटनाओं पर बदलनी होगी मानसिकता- गडकरी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में हमें सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मानसिकता बदलने की जरूरत है। सड़क दुर्घटनाएं कार के साइज से नहीं होती बल्कि गाड़ी चलाने वाले लोगों के रवैये और व्यवहार से निर्धारित होती हैं। अगर हम अपनी मानसिकता बदल सकते हैं और जिम्मेदारी ले सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि हम सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम कर सकते हैं।

इसके साथ ही महाराष्ट्र चुनाव पर बात करते हुए गडकरी ने कहा कि महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में मजबूत हुआ है। सरकार ने पिछले सालों में अच्छा काम किया है। तीनों पार्टियां मिलकर साथ आई हैं। सरकार की योजनाओं का भी जनता पर पॉजिटिव इफैक्ट रहा है। गठबंधन चुनाव में विजयी होकर आएगा और राज्य में सरकार बनाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें