Budget: निर्मला सीतारमण ने मिथिला को दिया रिटर्न गिफ्ट, बजट में मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान
- इससे पहले उन्होंने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनी थी, जिसे उन्हें बिहार दौरे के दौरान उपहार स्वरूप मिला था। मिथिला पेंटिंग की प्रसिद्ध कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी ने उन्होंने सौराठ स्थित मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में उपहार स्वरूप भेंट किया था।
Makhana Board: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लगातार आठवीं बार बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के मिथिला क्षेत्र को रिटर्न गिफ्ट दिया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में 'केंद्रीय मखाना बोर्ड' के गठन का ऐलान किया है। यह मिथिला के मखाना किसानों के लिए काफी अच्छी खबर है। उन्होंने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि इसके जरिए मखाना किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उच्च उपज वाले बीजों का राष्ट्रीय मिशन शुरू किया जाएगा।
बिहार में मखाने का उत्पादन सबसे ज्याजा होता है। देश में होने वाले मखाने के कुल उत्पादन का 85% से अधिक हिस्सा बिहार में ही होता है। मखाने की खेती, बिहार के उत्तरी हिस्से में होती है। बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा जैसे जिलों में मखाना की खेती होती है।
आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनी थी, जिसे उन्हें बिहार दौरे के दौरान उपहार स्वरूप मिला था। मिथिला पेंटिंग की प्रसिद्ध कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी ने उन्होंने सौराठ स्थित मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में उपहार स्वरूप भेंट किया था।