Hindi Newsदेश न्यूज़nikah on video call after turkey boss denies to give leave

एक निकाह ऐसा भी! तुर्की में बॉस ने नहीं दी छुट्टी तो भारत से वीडियो कॉल पर की शादी

  • मैनेजर ने छुट्टी देने से ही इनकार कर दिया। अदनान को निकाह भी करना था और नौकरी भी नहीं छोड़ना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल पर ही शादी रचा ली। अदनान मुहम्मद के परिवार के लोगों ने बताया कि वह तुर्की से जुड़े थे, जबकि लड़की मंडी से ही जुड़ गई। इस तरह वीडियो कॉल पर ही निकाह संपन्न हो गया।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 02:48 PM
share Share

हिमाचल प्रदेश में एक निकाह वीडियो कॉल के जरिए हुआ है। हुआ यूं कि अदनान मुहम्मद तुर्की में रहते हैं और वहां एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उनका हिमाचल प्रदेश के मंडी की लड़की से विवाह तय हुआ था, जिसके लिए उन्होंने छुट्टी अप्लाई की थी। उनके मैनेजर ने छुट्टी देने से ही इनकार कर दिया। अदनान को निकाह भी करना था और नौकरी भी नहीं छोड़ना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉल पर ही शादी रचा ली। अदनान मुहम्मद के परिवार के लोगों ने बताया कि वह तुर्की से जुड़े थे, जबकि लड़की मंडी से ही जुड़ गई। इस तरह वीडियो कॉल पर ही निकाह संपन्न हो गया।

अदनान मुहम्मद हिमाचल प्रदेश के ही बिलासपुर के रहने वाले हैं, जबकि उनकी पत्नी मंडी जिले की हैं। लड़की के दादा बीमार रहते हैं और वह भी चाहते थे कि निकाह जल्दी संपन्न हो जाए। ऐसी स्थिति में लड़का और लड़की दोनों के परिवार वाले वर्चुअल निकाह के लिए राजी हो गए। यह शादी सोमवार को हुई। कपल वीडियो कॉलिंग पर जुड़े थे, जबकि काजी ने शादी कराई। इस दौरान दोनों ने ही तीन बार कुबूल है-कुबूल है बोला और इसके साथ ही निकाह पूरा हो गया। लड़की के चाचा अकरम मोहम्मद ने कहा कि आज अडवांस टेक्नोलॉजी हमारे पास है और इसी के चलते बिना छुट्टी मिले भी शादी संपन्न हो पाई।

इससे पहले बीते साल भी हिमाचल में एक वर्चुअल शादी हुई थी। तब शिमला के कोटगढ़ के रहने वाले आशीष सिंधा और कुल्लू के भुंतर की रहने वाली शिवानी ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर शादी की थी। हालांकि तब इसकी वजह नौकरी की बाध्यता या छुट्टी न मिलने की मजबूरी जैसी बात नहीं थी। इसकी वजह यह थी कि इलाके में बड़े पैमाने पर बाढ़ आई थी और भूस्खलन भी हुआ था। इस तरह करीब एक साल के अंदर ही हिमाचल प्रदेश में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो शादियां हुई हैं। मुहम्मद अदनान का कहना है कि वह छुट्टी मिलते ही आएंगे और अपनी दुल्हन से मिलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें