NEET-UG 2024: जांच रिपोर्ट तैयार लेकिन...सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया दो सप्ताह का समय
- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि नीट-यूजी से जुड़ी जांच की रिपोर्ट तैयार है लेकिन फाइनल सबमिशन के लिए थोड़े और समय की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दो सप्ताह का समय दिया है।
NEET-UG पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उच्च स्तरीय कमेटी ने रिपोर्ट और सिफारिशें तैयार कर ली हैं। सरकार ने कोर्ट से कहा कि इसे जमा करने के लिए थोड़े समय की जरूरत है। सरकार की तरफ से पेश हुए सलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए थे। सीजेआई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा वाली बेंच ने उनका निवेदन स्वीकार करते हुए केंद्र को रिपोर्ट सबमिट करन के लिए दो सप्ताह का समय दिया है।
इससे पहले 24 सितंबर को केंद्र सरकार ने तीन सप्ताह का समय मांगा था। केंद्र ने अपनी अर्जी में कहा कि इस तरह के बड़े स्तर पर कराई जाने वाली परीक्षाओं में सुधार के लिए पैनल को सिफारिशें भी करनी हैं। मायगॉव पोर्टल के जरिए लोगों के 37 हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं जिनमें छात्र, अभिभावक और शिक्षा के क्षेत्र के अन्य लोगों के सुझाव भी शामिल हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र के जानकारों से भी सलाह ली गई है।
बता दें कि 5 मई की नीट-यूजी की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करवाई थी। यह परीक्षा 571 शहरों के कुल 4750 केंद्रों पर करवाई गई थी जिसमें 23 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पेपर लीक के आरोपों के बाद एनटीए को फटका लगाई थी। 2 अगस्त को अपने फैसले में इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने रीटेस्ट की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि केंद्र द्वारा बनाई गई कमेटी मामले की जांच करे और बुनियादी सुधारों की सिफारिश करे।
केंद्र सरकार ने पूर्व इसरोचीफ डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यी कमेटी बनाई थी। कोर्ट ने कहा था कि परीक्षा के दौरान किसी के स्थान पर किसी और को एग्जाम देने से रोकने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण भी किया जाए।