Hindi Newsदेश न्यूज़Naveen Patnaik writes to Chhattisgarh CM demanding release of ex minister son others

नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ CM को लिखा लेटर, किसकी रिहाई की मांग की?

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पटनायक ने इस घटना को परेशान करने वाला बताया। दूसरी ओर, भाजपा नेता सरोज पाधी ने हिरासत के आरोपों को खारिज कर दिया और सवाल किया कि विशाल दास और अन्य देर रात छत्तीसगढ़ में क्यों मौजूद थे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on

बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास और कई पंचायत राज प्रतिनिधियों की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया, जिन्हें पड़ोसी राज्य में पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में लिया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पटनायक ने इस घटना को परेशान करने वाला बताया। दूसरी ओर, भाजपा नेता सरोज पाधी ने हिरासत के आरोपों को खारिज कर दिया और सवाल किया कि विशाल दास और अन्य देर रात छत्तीसगढ़ में क्यों मौजूद थे। पटनायक ने कहा, ''मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस मामले पर गौर करें तथा उनकी तत्काल रिहाई और सुरक्षा सुनिश्चित करें। हिरासत में लिए गए लोगों में पंचायती राज संस्था की कई महिला सदस्य भी हैं।''

पटनायक ने दावा किया कि विशाल और किरमिरा ब्लॉक के सरपंचों एवं पंचायत समिति सदस्यों सहित पंचायती राज संस्था (पीआरआई) के सदस्यों को महासमुंद जिले के सरेईपाली पुलिस थाने में रखा गया था। एक वायरल वीडियो में विशाल दास को पंचायत प्रतिनिधियों की रिहाई के लिए गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है।

दास की बहन और पूर्व विधायक दीपाली दास ने आरोप लगाया कि इन सभी को अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया है। इस बीच, झारसुगुड़ा जिले में बीजद समर्थकों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और विशाल दास और अन्य की रिहाई की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें