Hindi Newsदेश न्यूज़Namo Bharat Film Making Competition Shoot Reels At These Train Stations Chance To Win Rs 1 5 Lakh

इन रेलवे स्टेशनों पर बनाएं रील, पाएं 1.5 लाख रुपये जीतने का मौका; यहां भेजें अपने वीडियो

  • प्रतिभागियों से उम्मीद की जाती है कि वे ‘नमो भारत’ ट्रेन और आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) स्टेशनों को मुख्य थीम बनाकर एक शॉर्ट फिल्म या रील तैयार करें।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 09:17 PM
share Share

नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) ने हाल ही में ‘नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कॉम्पटीशन’ की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता फिल्ममेकर और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के साथ ही आकर्षक नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। यह प्रतियोगिता हर किसी के लिए खुली है – चाहे आप कॉलेज के छात्र हों, स्वतंत्र फिल्ममेकर हों या डिजिटल कंटेंट क्रिएटर।

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिभागियों से उम्मीद की जाती है कि वे ‘नमो भारत’ ट्रेन और आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) स्टेशनों को मुख्य थीम बनाकर एक शॉर्ट फिल्म या रील तैयार करें। इस फिल्म में किसी खास जॉनर या कहानी का बंधन नहीं है, बल्कि फिल्ममेकर को पूरी आजादी है कि वे अपनी क्रिएटिविटी को खुले रूप में प्रदर्शित करें। केवल शर्त यह है कि फिल्म में आधुनिक परिवहन के इन प्रतीकों को रचनात्मक और कलात्मक तरीके से शामिल किया जाए।

सबसे खास बात यह है कि आरआरटीएस स्टेशनों और ‘नमो भारत’ ट्रेनों में फिल्म बनाने की अनुमति बिल्कुल फ्री है। इन स्टेशनों और ट्रेनों का स्लीक और आधुनिक डिजाइन फिल्म निर्माताओं को एक शानदार बैकड्रॉप प्रदान करता है, जिससे वे हाई क्वालिटी कंटेंट बिना अतिरिक्त लागत के तैयार कर सकते हैं।

प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी में अपनी फिल्में सबमिट कर सकते हैं, साथ ही सब-टाइटल का विकल्प भी मौजूद है। सभी एंट्री MP4 या MOV फॉर्मेट में होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 1080p का रिजॉल्यूशन हो। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2024 है।

प्रतिभागियों को अपनी एंट्री pr@ncrtc.in पर “Application for Namo Bharat Short Film Making Competition” विषय के साथ ईमेल के माध्यम से भेजनी होंगी। ईमेल में निम्न जानकारी शामिल होनी चाहिए:

  • पूरा नाम
  • 100 शब्दों में फिल्म की संक्षिप्त कहानी
  • फिल्म का अनुमानित समय

इस प्रतियोगिता में शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे:

  1. प्रथम पुरस्कार: ₹1,50,000

2. द्वितीय पुरस्कार: ₹1,00,000

3. तृतीय पुरस्कार: ₹50,000

इसके अलावा, विजेता फिल्मों को एनसीआरटीसी के डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने का मौका भी मिलेगा, जिससे उन्हें व्यापक दर्शकों तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए और अपनी एंट्री भेजने के लिए एनसीआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या pr@ncrtc.in पर ईमेल करें। यह प्रतियोगिता उभरते फिल्ममेकरों और क्रिएटर्स को अपने कौशल को नई ऊंचाई तक पहुंचाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें