Hindi Newsदेश न्यूज़Nagarjuna wife Amala letter to Rahul Gandhi on konda surekha Naga Samantha divorce remark

‘जहरीले बयान...’ नागा-समांथा केस में कोंडा सुरेखा पर भड़कीं नागार्जुन की पत्नी, राहुल गांधी को लिखा पत्र

नागा चैतन्य और समांथा के तलाक पर सियासी टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा है। अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी की पत्नी अमला ने इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 02:41 PM
share Share

नागा चैतन्य और समांथा के तलाक पर सियासी टिप्पणी का मामला तूल पकड़ने लगा है। अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी की पत्नी अमला ने इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा है कि वह अपनी पार्टी के नेताओं को उनके परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी करने से रोकें। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मंत्री कोंडा सुरेखा से माफी मांगने के लिए भी कहा है। गौरतलब है कि कोंडा सुरेखा ने नागा चैतन्य और समांथा के बीच तलाक के लिए बीआरएस नेता केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद उनकी काफी ज्यादा आलोचना हुई है। बता दें कि अमला नागा चैतन्य की सौतेली मां हैं।

अमला अक्किनेनी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कोंडा सुरेखा की टिप्पणी को लेकर भी आपत्ति जताई थी। अमला ने कमेंट में लिखा था कि मुझे हैरानी है कि एक महिला मंत्री शैतानों की तरह से व्यवहार कर रही है। वह झूठे आरोप लगा रही है और राजनीतिक लड़ाई में सभ्य नागरिकों को निशाना बना रही है। अमला ने आगे कहाकि मंत्री महोदया, क्या आप ऐसे लोगों पर भरोसा करती हैं जिनमें जरा सी भी शालीनता नहीं है? क्या आप उनके द्वारा मेरे पति के बारे में बताई गई झूठी कहानियों पर यकीन करती हैं। यह वास्तव में शर्मनाक है। अमला ने कहाकि अपने जहरीले बयानों के लिए कोंडा सुरेखा मेरे परिवार से माफी मांगें।

राहुल गांधी को संबोधित करते हुए अमला ने लिखा कि अगर नेता खुद को इतना नीचे गिरा लेंगे और क्रिमिनल्स जैसा व्यवहार करेंगे तो हमारे देश का क्या होगा? उन्होंने आगे लिखा कि राहुल जी, अगर आप इंसानी शालीनता में भरोसा करते हैं, तो कृपया अपनी पार्टी के नेताओं को रोकें। अपने मंत्री को मेरे परिवार से माफी मांगने के साथ अपने जहरीने बयानों को वापस लेने के लिए कहें। इस देश के नागरिकों की रक्षा करें।

गौरतलब है समांथा पहले ही कह चुकी हैं नागा से उनका तलाक एक निजी मामला था। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने लिखा कि यह हमारी आपसी मर्जी से हुआ था। उन्होंने यह भी जोर दिया था कि इसमें किसी तरह का कोई राजनीतिक षडयंत्र नहीं है। समांथा ने यह भी कहा कि लोग उनके तलाक को लेकर अनुमान न लगाएं। नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने अभिनेत्री समांथा से शादी की थी। अक्टूबर 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर तलाक ले लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें