Hindi Newsदेश न्यूज़Munawar Faruqui Shraddha Walkar murder accused Aftab Poonawala Lawrence Bishnoi hit list

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट; मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी शामिल, बढ़ाई गई सुरक्षा

  • श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की हिट लिस्ट में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला भी शामिल है। 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली थी। इसे देखते हुए उन्होंने अपनी सिक्योरिटी बढ़ा दी है। पब्लिक प्लेस पर अब वह बड़े से सुरक्षा घेरे में नजर आते हैं। मुनव्वर पर आरोप है कि उन्होंने अपने शो में हिंदू देव-देवताओं का मजाक उड़ाया था। इसे लेकर वह जेल की हवा भी खा चुके हैं। माना जाता है कि हिंदू देव-देवताओं का अपमान करने से लॉरेंस बिश्नोई गैंग आहत है और इसलिए उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, धमकी की वजह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं है।

वहीं, श्रद्धा वालकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जेल प्रशासन उसकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है, जिसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकियां मिली हैं। पूनावाला नवंबर 2022 से तिहाड़ जेल में बंद है। उसे अपनी लिव-इन पार्टनर वालकर की हत्या और उसके शव के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंकने के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पूनावाला को फिलहाल खतरे की आशंका के चलते तिहाड़ जेल संख्या 4 की एकांत कोठरी में रखा गया है।

'आफताब पूनावाला बिश्नोई गिरोह के निशाने पर'

मीडिया में आई खबरों और सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी द्वारा मुंबई पुलिस के समक्ष किए गए खुलासे के मुताबिक पूनावाला बिश्नोई गिरोह के निशाने पर है। तिहाड़ जेल से एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘अभी तक हमें पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों से लॉरेंस गिरोह से पूनावाला को खतरे के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। अगर हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है, तो हम उसकी सुरक्षा की समीक्षा कर सकते हैं।’

66 वर्षीय बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने ली थी। बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके कई साथी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें