Hindi Newsदेश न्यूज़mother and daughter killed relative for greed then cut dead body into pieces in kolkata

संपत्ति के लालच में मां-बेटी बनी कातिल, शव के किए टुकड़े फिर सूटकेस में भरकर फेंकने निकलीं

  • कोलकाता में मां और बेटी ने सनसनीखेज हत्याकांड अंजाम दिया है। उन्होंने क्रूरता पूर्वक महिला रिश्तेदार को मौत के घाट उतारा फिर मछली काटने वाले औजार से उसके शव के टुकड़े किए। इसके बाद सूटकेस में भरकर ठिकाने लगाने निकलीं।

Gaurav Kala कोलकाता, पीटीआईWed, 26 Feb 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
संपत्ति के लालच में मां-बेटी बनी कातिल, शव के किए टुकड़े फिर सूटकेस में भरकर फेंकने निकलीं

कोलकाता में संपत्ति के लालच में एक महिला और उसकी बेटी ने सुनियोजित तरीके से अपने रिश्तेदार की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मां-बेटी ने इस अपराध को अंजाम देकर शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने इन्हें उस समय रंगे हाथ पकड़ा, जब वे हुगली नदी में एक सूटकेस फेंकने की कोशिश कर रही थी। जांच में पता चला कि मृतका असम के जोरहाट से कोलकाता आई थीं और आरोपी मां-बेटी के साथ रह रही थीं।

हत्या की साजिश और शव के टुकड़े

पुलिस का कहना है कि हत्या करीब 36 घंटे पहले की गई थी। शव को उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम स्थित उनके किराए के घर में ही टुकड़ों में काटा गया था। मां-बेटी ने शव को सूटकेस में फिट करने के लिए मृतका की टांगें एक 'बोटी' (सब्जी और मछली काटने वाला औजार) से काटीं और फिर प्लास्टिक बैग में लपेटकर सूटकेस में रखा। पुलिस को शक है कि इस अपराध में किसी तीसरे व्यक्ति, संभवतः एक पुरुष की भी संलिप्तता हो सकती है।

मारने से पहले क्रूरता

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता सुमिता घोष को अत्यधिक प्रताड़ित किया गया था, जिसके कारण वह बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि सिर पर किसी भारी चीज से वार नहीं किया गया था, बल्कि बार-बार दीवार पर सिर पटके जाने के कारण शरीर में कई जगह चोटें आई थीं। पुलिस के मुताबिक, हत्या मुख्य रूप से बेटी ने की थी।

हत्या के पीछे लालच का एंगल

जांच में पता चला कि मृतका के पास असम के जोरहाट में कई संपत्तियां थीं और उसके बैंक लॉकर में सोने के आभूषण भी थे। इतना ही नहीं, हाल ही में सुमिता के डेबिट कार्ड का पिन बदला गया था और सोमवार को आरोपी बेटी ने एटीएम से 25,000 रुपये भी निकाले थे। हत्या के एक दिन पहले, बेटी ने कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके से एक नीला ट्रॉली बैग खरीदा था और एक आभूषण की दुकान से 50,000 रुपये के गहनों का ऑर्डर भी दिया था। इससे साफ जाहिर होता है कि यह हत्या किसी गुस्से में नहीं बल्कि पूरी साजिश के तहत की गई थी।

ये भी पढ़ें:हरियाणा के सोनीपत में दंगल में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, पहलवान की हत्या

मां-बेटी पुलिस हिरासत में, जांच जारी

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं। बुधवार को मां-बेटी को कोलकाता की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। चूंकि हत्या मध्यमग्राम में हुई थी, इसलिए अदालत ने मामले की जांच बारासात पुलिस को सौंप दी है। गुरुवार को दोनों को बारासात कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस मामले में संभावित तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें