Hindi Newsदेश न्यूज़Modi credibility is increasing BJP attacks Rahul Gandhi in Adani case

2002 से ही मोदी की विश्वसनीयता खत्म करने की कोशिश में राहुल-सोनिया; अडानी केस में BJP

  • बीजेपी ने कहा कि जिन राज्यों की बात हो रही है, उनमें कांग्रेस व सहयोगी दलों की सरकारें हैं। राहुल कह रहे हैं कि सीएम अडानी समूह से समझौता करके निवेश ले रहे हैं, पर अजीब बात है कि पैसा मोदी के पास जा रहा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 04:07 PM
share Share

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि मां (सोनिया गांधी), बेटा और उनकी पार्टी 22 साल से मोदी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्टा कर रहे हैं लेकिन जनता की नजर में मोदी की विश्वसनीयता बढ़ती ही जा रही है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने यहां पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका में जिस मुकदमे की बात हो रही है, उसमें कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन आदि के आरोपों पर उद्योग समूह जवाब देगा, लेकिन जो आरोप प्रधानमंत्री और सरकार पर लगाए हैं, उनको लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस को इस मामले को अदालत में ले जाने की चुनौती दी। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि अमेरिका में जिस मुकदमे का वह जिक्र कर रहे हैं, उसमें चार राज्यों -तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में उनकी पार्टी की सरकारों ने जो अडानी समूह से निवेश लिया है, क्या उसमें भी घोटाला हुआ है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जिन चार राज्यों की बात हो रही है, उनमें कांग्रेस एवं सहयोगी दलों की सरकारें हैं। राहुल गांधी कह रहे हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अडानी समूह से समझौता करके निवेश ले रहे हैं, पर अजीब बात है कि पैसा प्रधानमंत्री मोदी के पास जा रहा है। वह यह भी कह रहे हैं कि मोदी की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा, ''राहुल जी ने आज बार-बार कहा कि मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। मोदी जी अडानी के पीछे खड़े हैं, इसलिए उनकी विश्वसनीयता वैश्विक स्तर पर समाप्त हो चुकी है। राहुल जी, मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्टा और कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं। 2002 से मोदी जी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश आप, आपकी माताश्री और आपकी पार्टी लगातार कर रही है। कभी उन्हें मौत के सौदागर कहा गया तो कभी चौकीदार चोर है कहा गया। ऐसे करके सौ से अधिक गालियों से उन्हें नवाज़ा गया।''

डॉ. पात्रा ने कहा, ''हमारे देश से हजारों मील दूर दूसरे देश में आज सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें (मोदी जी को) दिया जा रहा है। ये है मोदी जी की विश्वसनीयता... न मौत के सौदागर से मोदी जी की विश्वसनीयता पर डेंट पड़ा और न ही चौकीदार चोर है कहने से! क्योंकि देश की जनता जानती है कि कौन विश्वसनीय है।'' उन्होंने कहा कि जनता को पता है कि राहुल गांधी का स्ट्रक्चर क्या है। इल्हान उमर और जॉर्ज सोरोस के स्ट्रक्चर से उनका क्या संबंध है और उनकी नीयत क्या है। दरअसल कांग्रेस भारत के बाज़ार पर आघात करना चाहती है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''गांधी परिवार और कांग्रेस परिवार ये सहन नहीं कर पा रहा है कि भारत लगातार दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। ये नहीं चाहते कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो इसलिए ये (गांधी परिवार और कांग्रेस परिवार) भारत के बाज़ार पर आक्रमण पर आक्रमण कर रहे हैं। आज सुबह चार बजे से इनका पूरा स्ट्रक्चर भारत की शेयर मार्केट को गिराने में लगा हुआ है। करीब 2.5 करोड़ छोटे निवेशकों को इसका नुकसान हुआ है।''

डॉ. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि अडानी के पीछे मोदी हैं। तो बताएं कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश क्यों लिया। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने 65 हजार करोड़ रुपए का निवेश, कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने एक लाख करोड़ रुपए, तमिलनाडु में 45 हजार करोड़ रुपए, आंध्र प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपए, पश्चिम बंगाल में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश क्यों लिया। तेलंगाना में 100 करोड़ रुपए का दान और विश्व आर्थिक फोरम में 12400 करोड़ रुपए का करार क्यों किया गया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को जवाब देना पड़ेगा और यह भी बताना पड़ेगा कि जब भाजपा ने कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाये तो 2जी, कोयला आदि जितने भी घोटाले हुए, सबको उच्चतम न्यायालय में लेकर गए और सभी सबूत दिए, जांच कराई और आरोप साबित किए। लेकिन वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज बहुत आपत्तिजनक बात कही है कि इस हिन्दुस्तान में कांग्रेस को न्यायपालिका का काम भी करना पड़ रहा है। मां एवं बेटा दोनों जमानत पर बाहर हैं और न्यायपालिका का काम कर रहे हैं। डॉ. पात्रा ने कहा कि भारत 2004 से 2014 तक 'हाईजैक' हुआ था और 2014 के बाद से उड़ान भर रहा है। आज भारत की अर्थव्यवस्था ऊंची उड़ान भर रही है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा के सत्र के शुरू होने पहले ड्रामा करने का ढर्रा है। किस प्रकार से देश की अर्थव्यवस्था को और देश को नुकसान पहुंचाया जाये। राहुल गांधी अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना बंद करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें