'हिसाब बराबर कर दिया तो हमले रोक दो, मासूम लोग मारे जा रहे', महबूबा मुफ्ती की क्या मांग
जम्मू-कश्मीर के पूंछ में लांस नायक दिनेश कुमार पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गए। व्हाइट नाइट कोर ने कहा, 'जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। आखिर इन बच्चों और महिलाओं का क्या कसूर है? महबूबा ने कहा, 'पुलवामा हो या पहलगाम हो, ये हादसे याद दिलाते हैं कि कैसे हमारा मुल्क तबाही के रास्ते पर पहुंचा। अगर ऐसे ही आगे चलता रहा तो पूरी दुनिया में बर्बादी का रास्ता खुल सकता है।' उन्होंने कहा कि सैन्य कार्रवाई से बीमारी की जड़ तक नहीं पहुंचा जा सकता। इससे शांति स्थापित नहीं की जा सकती है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'हमारा देश पूरी दुनिया में बहुत बड़ी ताकत बनकर ऊभर रहा है। पाकिस्तान के आंतरिक हालात अच्छे नहीं हैं। ऐसे में दोनों मुल्कों को राजनीतिक दखल का प्रयास करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक हुई तो उससे क्या हुआ। ऐसे ही पहलगाम के बाद ये कार्रवाई हो रही है। इसलिए दोनों देशों से मेरी गुजारिश है कि ये जो हमले हो रहे हैं, उसे बंद कर दीजिए। इस लड़ाई में बच्चे मारे जा रहे हैं। दोनों ओर ऐसा हो रहा है। आखिर यह कब तक चलेगा।
प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात करने की अपील
पीडीपी चीफ ने कहा कि दोनों देशों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। अब दोनों ने हिसाब बराबर कर दिया है तो जंग रोक देनी चाहिए। हमारे बच्चों को क्यों मारा जा रहा है। मेरे लोगों का खून क्यों बहाया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि अब युद्ध का दौर खत्म हो चुका है। ऐसे में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को फोन पर बात कर लेनी चाहिए।' महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे सीमावर्ती इलाकों में बहुत दहशत है। मेरी गुजारिश है कि इस सिलसिले को बंद किया जाए। यह इंसानियत के खिलाफ है।